धनबाद (DHANBAD) : धनबाद पुलिस कुख्यात प्रिंस खान के गैंग से जुड़े कथित मेजर असली नाम नसीम अंसारी सहित उसके स्लीपर सेल विकास सिंह पर मजबूत शिकंजा कसने की तैयारी में है. नसीम अंसारी को बैंक मोड़ पुलिस रिमांड पर लेगी. पुलिस ने न्यायालय में मेजर को रिमांड पर लेने के लिए अर्जी दी है. कोर्ट का आदेश मिलते ही पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
पुलिस विकास सिंह को रिमांड में लेने की तौयारी
पुराना बाजार घराना ज्वेलर्स के गेट पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने उसका रिमांड मांगा है. बैंक मोड़ थाना में प्रिंस खान और उसके लोगों से जुड़े मामलों में मेजर का नाम कई बार आ चुका है. पूछताछ के आधार पर पुलिस नसीम को और मामलों में प्राथमिक अभियुक्त बना सकती है. मेजर के बदले कांडो में उसका वास्तविक नाम को जोड़कर उसके खिलाफ चार्जशीट देने की तैयारी चल रही है. इतना ही नहीं पुलिस प्रिंस खान गैंग के "स्लीपर सेल" और उसके पैसों का हिसाब देखने वाले अंबिका पुरम निवासी विकास सिंह को भी रिमांड पर लेने की तैयारी में है.
आसनसोल में छुपा बैठा है प्रिंस खान का मेजर
गोविंदपुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों में उसे अ प्राथमिक अभियुक्त बनाने की तैयारी में है. प्रिंस खान गैंग से पूरा धनबाद परेशान था और उसका कथित मेजर आसनसोल में छुपा बैठा था. वहीं गैंग का "स्लीपर सेल" विकास सिंह शहर में रहकर हथियार की आपूर्ति कर रहा था. पुलिस जब जांच पड़ताल में जुटी तो कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई. पुलिस को कथित मेजर सहित विकास सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. प्रिंस खान तो अभी फरार है. 2021 में जमीन कारोबारी नन्हे हत्याकांड के बाद से ही वह धनबाद छोड़ दिया था. खड़ी के किसी देश में बैठकर गैंग चल रहा था. पुलिस ने उसके गैंग से जुड़े 50 से अधिक लड़कों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अब तो कई मास्टरमाइंड भी सलाखों के पीछे हैं.
रिपोर्ट. धनबाद ब्यूरों