धनबाद(DHANBAD):प्रिंस खान गैंग की एक बार फिर चौतरफा घेराबंदी शुरू हो गई है. पुलिस इस गैंग से डायरेक्ट और इनडायरेक्ट कनेक्शन रखने वाले लोगों को उठाकर पूछताछ कर रही है. कुछ के पासपोर्ट रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इतना ही नहीं, आर्म्स एक्ट के मामले में जमानत पर बाहर आए आरोपियों से थाने में बुलाकर पूछताछ की जा रही है. एसएसपी संजीव कुमार ने सभी थाना प्रभारी को आर्म्स एक्ट के आरोपियों का सत्यापन करने को कहा है. हत्या, जानलेवा हमला या रंगदारी के मामलों में आर्म्स एक्ट की धारा जिन-जिन पर लगी है, उन सभी आरोपियों को संबंधित थानों में हाजिर होकर अपनी उपस्थिति बतानी होगी.
प्रिंस खान गैंग की धनबाद पुलिस ने शुरू की चौतरफा घेराबंदी
वहीं एसएसपी के आदेश के बाद सभी आरोपियों की सूची तैयार कर चिन्हित आरोपियों को थाना बुलाया जा रहा है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक यह काम शुरू कर दिया गया है. पुलिस को यह पक्की सूचना मिली है कि प्रिंस खान गैंग का "थिंक टैंक" यूपी के फैजाबाद का रहने वाला सैफी है. पुलिस अब प्रिंस खान का पासपोर्ट रद्द कराने के बाद उसके भाई गोपी खान और सैफी का पासपोर्ट रद्द कराने की प्रक्रिया में जुट गई है. इसके लिए धनबाद पुलिस सीआईडी के जरिए केंद्रीय एजेंसियों की मदद ले रही है. पुलिस को जानकारी मिली है कि प्रिंस खान गैंग का असली मास्टरमाइंड सैफी ही है. प्रिंस खान, गोपी खान और सैफी तीनों साथ-साथ दुबई में रह रहे हैं.
धनबाद से दुबई तक है रखी जा रही है पैनी निगाह
इधर प्रिंस खान से वास्ता रखने के संदेह में बैंक मोड़ पुलिस और एटीएस की टीम करीब चार-पांच लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.व्यवसाईयों से रंगदारी वसूली और रंगदारी की रकम दुबई व प्रिंस खान के घर वालों तक पहुंचाने वाले पुलिस के रडार पर हैं. प्रिंस खान के लिए काम करने वाले हर आरोपी को जल्द जमानत ना मिले, इसके लिए भी पुलिस लोक अभियोजक से संपर्क में है. आरोपियों के खिलाफ ससमय चार्जशीट दी जा रही है.
पुलिस प्रिंस खान गैंग को काबू में करने के लिए एक साथ कई मोर्चे पर काम कर रही है
पुलिस प्रिंस खान गैंग को काबू में करने के लिए एक साथ कई मोर्चे पर काम कर रही है. प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर धनबाद के कारोबारियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली थी. इसके बाद पुलिस और प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है.प्रिंस खान गैंग के नाम का गलत इस्तेमाल भी किया जा रहा है. पुटकी में इस तरह का एक मामला सामने आया है. पुलिस जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि बगल के रहने वाले ने ही दुकानदार को प्रिंस खान गैंग का नाम लेकर धमकाया था.देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस और प्रिंस खान गैंग के बीच का यह लुकाछिपी का खेल कब जाकर खत्म होता है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो