धनबाद(DHANBAD): धनबाद में प्रिंस खान गैंग की समानांतर व्यवस्था से फजीहत झेल रही धनबाद पुलिस अब एक्शन मोड में है. मंगलवार की आधी रात के बाद धनबाद के केंदुआडीह में पुलिस के साथ एनकाउंटर हुआ है. इस एनकाउंटर में मोहम्मद छोटू नामक अपराधी को पुलिस की गोली लगी है. मोहम्मद छोटू को प्रिंस खान का शूटर बताया जाता है.
छोटू ने पुलिस पर किया हमला
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात को मोहम्मद छोटू को लेकर पुलिस केंदुआ डीह स्थित हाजरा बस्ती में पिस्तौल बरामद करने गई थी. पुलिस को पिस्तौल तो मिल गई लेकिन उसके बाद छोटू ने पुलिस पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी छोटू पर फायरिंग की. उसके बाद उसे पकड़ लिया गया. घायल छोटू को धनबाद के SNMMCH भर्ती कराया गया है. सूचना तो यह भी मिल रही है कि बरोरा के थाना प्रभारी अपराधी की गोली से घायल हो गए हैं.
दीपक अग्रवाल को गोली मारने वाला और कोई नहीं, मोहम्मद छोटू ही था
छोटू सहित उसके साथियों को पुलिस ने बंगाल बॉर्डर इलाके से सोमवार की रात हिरासत में लिया था. इसके पहले भी बैंक मोड़ के मुथूट फाइनेंस में डकैती डालने आए अपराधियों के साथ पुलिस का एनकाउंटर हो गया था. इस एनकाउंटर में भी एक अपराधी घटनास्थल पर ही पुलिस की गोली से मारा गया था. बताया जाता है कि शनिवार को बैंक मोड़ के कार सेंटर के मालिक दीपक अग्रवाल को गोली मारने वाला और कोई नहीं, मोहम्मद छोटू ही था.
एटीएस ने चार को किया गिरफ्तार
एटीएस और धनबाद पुलिस ने लगातार छापेमारी कर बंगाल बॉर्डर इलाके से कई लोगों को हिरासत में लिया है. एटीएस चार लोगों की गिरफ्तारी की बात कह रही है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो