धनबाद(DHANBAD): झरिया- सिंदरी मुख्य मार्ग पर 15 सितंबर को फ्लिपकार्ट एजेंट मुकुल मिश्रा को गोली मार लगभग ₹9 लख रुपए लूटने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने फिर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. धनबाद के पाथरडीह थाना क्षेत्र के झरिया -सिंदरी मुख्य मार्ग पर यह घटना हुई थी. पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने बी टाइप गेट के पास से गोली का खोखा भी बरामद कर लिया है. पकड़े गए अपराधियों ने एजेंट को गोली मारने एवं पैसा लूटने की बात स्वीकार कर ली है. यह घटना दिनदहाड़े हुई थी.
धनबाद से ही अपराधी मुकुल मिश्रा का पीछा कर रहे थे और मौका मिलते ही झरिया- सिंदरी मुख्य मार्ग पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. जब अपराधियों को रकम लूटने में सफलता नहीं मिल रही थी तो मुकुल मिश्रा को गोली मार दी. फिर उनके पास के पैसों से भरे झोले को लेकर चलते बने थे. उसके बाद अगल-बगल के लोगों ने मुकुल मिश्रा को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उनके स्वास्थ्य में बहुत सुधार है. वह सिंदरी के रहने वाले हैं और फिलहाल अपने घर पर है. लेकिन इस घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया और खुलासा कर लिया है.
पुलिस ने 1,22,000 नगदी भी बरामद किया है. बाइक भी बरामद कर ली गई है. शुक्रवार को जोड़ापोखर थाना में पूर्व डीएसपी भूपेंद्र राउत और वर्तमान डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया . पुलिस ने बताया कि 1 लाख 22 हजार रुपये नगद , पिस्टल, जिंदा गोली ,घटना स्थल से खोखा ,कपड़ा बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि पूर्व में पकड़े गए अपराधियों के निशानदेही पर दो धीरज कुमार गुप्ता, गौतम धीवर को पकड़ा गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो