धनबाद(DHANBAD): धनबाद पुलिस ने एक बड़े वाहन लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ किया है. साथ ही 11 मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है. धनबाद जिले में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ने के बाद पुलिस की सफलता से लोगों ने राहत की सांस ली है. बुधवार को बैंक मोड़ थाने में ग्रामीण एसपी ने बताया कि पिछले 2 महीनों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी.
टीम गठन के बाद पुलिस को मिली सफलता
इसके बाद एक टीम का गठन किया गया. छापेमारी शुरू हुई तो 3 लोगों को हिरासत में लिया गया. जिन लोगों को हिरासत में लिया गया, उनमें धनसार के अभिषेक शर्मा, बैंक मोड़ के सनी बाल्मीकि और झरिया के दिग्विजय प्रताप सिंह शामिल है. उनकी निशानदेही पर 11 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि अभिषेक शर्मा और सनी बाल्मीकि का आपराधिक इतिहास रहा है. बैंक मोड़ थाना क्षेत्र और झरिया से मोटरसाइकिल चोरी की गई थी, जिनकी पहचान कर ली गई है. अन्य बरामद मोटरसाइकिल की जांच के लिए प्रक्रिया चल रही है.
धनबाद से शाम्भवी सिंह की रिपोर्ट