धनबाद(DHANBAD) | धनबाद पुलिस को संगठित गिरोह के अपराधियों के "नेक्सस" को तोड़ने में एक बड़ी सफलता मिली है. जांच शुरू हुई थी तोपचांची में रेलवे साइडिंग का काम करने वाली कंपनी से रंगदारी मांगने की. जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, प्याज के छिलके की भांति परत दर परत खुलासे होते गए. यह लोग किस गैंग के हैं, यह तो एसएसपी संजीव कुमार ने नहीं बताया, लेकिन इतना जरूर कहा कि यह लोग उन्ही संगठित गिरोह के लोग हैं, जो धनबाद में अपराध करते रहते है. रविवार को एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि तोपचांची की कंपनी को रंगदारी के लिए धमकी दी जा रही थी. सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी ने इस मामले की स्थल जांच की. लोगों से पूछताछ की, उसके बाद गिरफ्तारी की गई है. विशेष बात यह रही कि उनके पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है.
सभी पांडरपाला और धनसार के रहने वाले है.
यह सभी लोग पांडरपाला और धनसार के रहने वाले है. इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, तीन सिक्सर, एक कट्टा , 22 जिंदा गोली , चार मोबाइल और एक पल्सर बाइक बरामद किया है. एस एसपी ने कहा कि गिरोह को पूरी तरह से चिन्हित कर लिया गया है. शेष बचे लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिस गाड़ी से जाकर कंपनी से रंगदारी की मांग की जा रही थी. उस गाड़ी को भी चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही उसकी भी जब्ती कर ली जाएगी. फायरिंग और बमबाजी की घटनाओं के बीच धनबाद पुलिस की यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. जानकारी के अनुसार तोपचांची की कंपनी को फोन पर धमकी नहीं दी गई थी बल्कि स्कॉर्पियो से जाकर उसे धमकाया गया था. एक करोड रुपए रंगदारी की मांग की गई थी. धनबाद पुलिस ने अभी हाल ही में करोबारियों को भरोसा दिया था कि वह निर्भीक होकर काम करें, पुलिस उन्हें पूरी सुरक्षा देगी. उसके बाद धनबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ कमर कसकर मैदान में उतर गई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो