धनबाद(DHANBAD): धनबाद पुलिस वासेपुर के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के आदमियों पर लगातार दबिश डाल रही है. सूत्रों के अनुसार बैंक मोड़ पुलिस ने प्रिंस खान से संपर्क रखने के संदेह में वासेपुर, शमशेर नगर और पंडरपाला इलाके से पांच युवकों को हिरासत में लिया है. सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.
दुबई में बैठकर प्रिंस खान लोगों को धमका रहा
इधर, दुबई में बैठकर प्रिंस खान लोगों को धमका रहा है. रंगदारी के लिए फोन करने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. पिछले दिनों बैंक मोड़ के एक मोटर पार्ट्स की दुकान के बाहर फायरिंग की गई थी. सोशल मीडिया पर पर्चा जारी कर इसकी जिम्मेदारी भी ली गई थी. समझा जाता है कि इसी मामले के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने पांच युवकों को उठाया है. इधर, प्रिंस खान के करीबी शामी को पूछताछ के बाद रविवार को फिर जेल भेज दिया गया. बैंक में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उसे 25 अगस्त को तीन दिनों के रिमांड पर लिया था. वह नन्हे हत्याकांड में शुटरों को पनाह देने की बात पुलिस के समक्ष कबूली है.
झारखंड एटीएस और धनबाद पुलिस लगातार प्रिंस खान गैंग पर कर रही कार्रवाई
24 नवंबर 2021 को नन्हें को वासेपुर में गोलियां मारी गई थी. दो बाइक पर सवार होकर अपराधी आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद शामी के घर पहुंचे थे. उसके बाद वहां से कपड़े बदलकर फरार हो गए. पुलिस लगातार जेल भेजे गए अथवा कोर्ट में सरेंडर किए प्रिंस खान के लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. मिल रही इनपुट के आधार पर कार्रवाई कर रही है. फिलहाल झारखंड एटीएस और धनबाद पुलिस लगातार प्रिंस खान गैंग पर कार्रवाई कर रहे हैं. गिरफ्तारी हो रही है, पुलिस प्रिंस खान के अर्थतंत्र को तोड़ने की लगातार कोशिश कर रही है. प्रिंस खान के लोगों की गिरफ्तारी के लिए झारखंड एटीएस भी कई बार धनबाद में छापेमारी कर चुकी है. कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है, फिर भी धमकी देने का सिलसिला थम नहीं रहा है. अब तो छोटे-छोटे कारोबारी को भी धमकी मिल रही है. बहुत सारी शिकायतें पुलिस तक पहुंच नहीं पाती. लोग डरे सहमे जी रहे हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो