धनबाद- निरसा (एमपीएल ओपी) थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलकुटी मोड़ के पास पुलिस ने समय रहते बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम कर दिया. वरीय पुलिस अधीक्षक, धनबाद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में अवैध हथियारों के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया.
इस संबंध में शनिवार को निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने जनकारी देते हुए कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 5 से 6 अपराधी किस्म के लोग नीलकुटी मोड़ के पास एकत्र होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. 19 दिसंबर की रात करीब 9 बजकर 55 मिनट पर जब पुलिस दल मौके पर पहुंचा तो तीन मोटरसाइकिल के पास पांच युवक आपस में योजना बनाते पाए गए.
पुलिस वाहन को देखते ही सभी आरोपी भागने लगे। छापामारी दल ने खदेड़कर चार आरोपियों को पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शेख हाजीरूल (24), शेख दिलावर (33), सद्दाम अंसारी उर्फ भोलू (22) और शेख आरिफ (30) के रूप में हुई है. सभी आरोपी मदनपुर, निरसा क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं.
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से दो देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, तीन मैगजीन, तीन मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए. हथियारों और वाहनों से संबंधित कोई भी वैध कागजात आरोपी प्रस्तुत नहीं कर सके.
पुलिस पूछताछ में चारों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे निरसा क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप में लूटपाट की योजना बना रहे थे. इस संबंध में निरसा (एमपीएल ओपी) थाना कांड संख्या 630/2025 के तहत बीएनएस की धारा 310(4), 310(5), 317(5) तथा आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट: नीरज कुमार
