धनबाद(DHANBAD): नया साल" 2024 की गिनती अब घंटे में शुरू हो गई है. नया साल का स्वागत करने के लिए लोग उत्साहित है. लोग चाह रहे हैं कि "2024 का स्वागत नई ऊर्जा और उमंग के साथ किया जाए. इसके साथ ही पिकनिक स्पॉट पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. मैथन डैम हो या तोपचांची झील या भठिंडा फॉल, सभी जगह पर लोग पहुंचने लगे है. हालांकि यह भीड़ 31 दिसंबर और पहली जनवरी को अधिक होगी. 31 जनवरी रविवार का दिन पड़ रहा है. इसलिए भी लोग परिवार के साथ पिकनिक का आनंद लेने, सैर सपाटा करने निकलेंगे. तोपचांची और मैथन में भीड़ अधिक होती है. दोनों की भौगोलिक बनावट भी कुछ ऐसी है कि लोगों को आकर्षित यह करती है.
पिकनिक स्पॉट पर प्रशासन सजग और चौकस रहेगा
पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा को लेकर धनबाद जिला प्रशासन सजग और चौकस है. दो दिन पहले उपायुक्त ने मैथन डैम का निरीक्षण किया था. उसके बाद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलाकांत गुप्ता के ने 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक जिले के पिकनिक स्पॉट पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. 29 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 तक मैथन डैम के गोगना छठ घाट, स्पोर्ट्स हॉस्टल, कालीपहाड़ी चौक, बोट घाट एवं मिलेनियम पार्क, तोपचांची में मंदिर के सामने, तोपचांची झील, लीचीबगान, आम बगीचा, भटिंडा फॉल के प्रवेश द्वार, माटीगढ़ डैम, माटीगढ़ और चिटाहीधाम, राम राज मंदिर, टुण्डू में दंडाधिकारी के साथ पुलिस फोर्स मौजूद रहेंगे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो