धनबाद(DHANBAD): जिले में बिना मेहनत की कमाई से लाखों उड़ाने वालों की करतूत लाइलाज बीमारी बन गई है. यही वजह है कि डरा-धमका कर रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान मार देने की धमकी देने का सिलसिला थम नहीं रहा है. हाल की घटना में आउट सोर्सिंग कंपनी के लाइजनिंग अफसर राजेश यादव इसकी चपेट में आए हैं. शुक्रवार के रात की घटना है, यह मामला पुटकी थाना क्षेत्र का है. करकेंद के जनता पेट्रोल पंप में आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइजनिंग अफसर से रंगदारी मांगी गई. नहीं देने की बात कहने पर पिस्टल चमकाया गया और जान मारने की धमकी दी गई. लाइजनिंग अफसर किसी तरह पेट्रोल पंप में घुस कर अपनी जान बचाई.
पेट्रोल पंप पर घटी घटना
जानकारी के अनुसार राजेश यादव शुक्रवार की रात लगभग 8.45 बजे गाड़ियों में पंप में तेल भरवाने गए थे. रंगदारों को इसकी सूचना मिलने पर उनकी घेराबंदी की. कह रहे थे कि रंगदारी नहीं देने पर जान से मार देंगे. अभी बहस हो ही रही थी कि पांच लोगों ने उन्हें घेर लिया. खतरा भांप वह पेट्रोल पंप में घुस गए और अपनी जान बचाई. पुटकी पुलिस से इस मामले में उन्होंने लिखित शिकायत की है. अब देखना है कि पुलिस इस पर आगे क्या कार्रवाई करती है. बता दें कि कोयलांचल में रंगदारी वसूलना रंगदारों के लिए व्यवसाय बन गया है. रंगदारी के लिए फायरिंग करना, बमबाजी करना बहुत आसान काम रंगदारों के लिए हो गया है.
रिपोर्ट : साम्भवी सिंह, धनबाद