धनबाद (DHANBAAD) : धनबाद में रंगदार और गुंडे ही नहीं फायरिंग करा रहे हैं, बल्कि रिश्तेदार भी अपनी छोटी सी लाभ के लिए फायरिंग करा दे रहे हैं. इसके लिए बकायदा लोकल अथवा बाहर से शूटर मंगाए जाते हैं और उसके बाद फायरिंग करा दी जा रही है. शुक्रवार की रात धनबाद की भूली ए ब्लॉक की रहने वाली महिला सुमित्रा देवी को बाइक पर आए तीन अपराधियों ने गोली मार दी. घायल महिला ने फायरिंग कराने का आरोप अपने बेटी और दामाद पर लगाया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेटी और दामाद को हिरासत में ले लिया है. घटना शुक्रवार की रात 9:30 बजे की है. गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए .सुमित्रा को स्थानीय लोगों की मदद से अशर्फी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया है .डॉक्टरों के अनुसार सुमित्रा की आंत में गोली फंसी है. खून बह रहा है, स्थिति गंभीर है.
जानिए क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला क्वार्टर विवाद से जुड़ा हुआ है. फायरिंग करवाने का आरोप बेटी और दामाद पर है. अशर्फी अस्पताल में इलाज के दौरान सुमित्रा ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि बेटी और दामाद ने सुनियोजित ढंग से साजिश रच कर गोली मरवाई है. बताया कि बेटी कुछ दिन पूर्व जब गर्भवती थी, तो उसे भूली ए ब्लॉक क्वार्टर संख्या 317 में रहने के लिए दिया था. इस दौरान वह अपने पति के साथ पैतृक गांव मुंगेर चली गई थी. जहां नए घर का निर्माण हो रहा था .वापस लौटने पर जब क्वार्टर खाली करने को कहा तो बात बिगड़ गई. इसी को लेकर विवाद हुआ. घटना के समय सुमित्रा अपने घर के बाहर टहल रही थी जबकि पति उदय प्रसाद सिंह घर के अंदर थे. तभी अचानक बाइक पर सवार तीन लोग वहां पहुंचे. सुमित्रा कुछ समझ पाती उसके पहले शूटर पास आकर गोली चला दी. गोली पेट में लगी.उसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए अपराधी फरार हो गए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल पहुंची. उसके बाद महिला के आरोप पर बेटी और दामाद को हिरासत में ले लिया. धनबाद में अभी फायरिंग और मर्डर का दौर चल रहा है. इस दौर में कब किस पर हमला हो जाए, कब किसकी जान ले ली जाए, यह कहना मुश्किल है. धनबाद कोयलांचल में लगता है कि हथियारों का जखीरा जमा कर लिया गया है. इन हथियारों को नष्ट किए बिना ऐसा नहीं लगता कि कोयलांचल में सुख शांति रहेगी. दो ,चार हजार के लिए लोग किसी की जान लेने को तैयार हैं. प्रिंस खान और अमन सिंह गिरोह से तो लोग पहले से ही परेशान हैं, लेकिन अब अपने ही अपनों पर शूटर लगाकर फायरिंग कर आ रहे हैं