धनबाद(DHANBAD) | अभिनेता पंकज त्रिपाठी को धनबाद ने एक बड़ा दर्द दे दिया है. धनबाद के निरसा में उनके बहनोई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई और बहन गंभीर है. 2013 में आई फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से पंकज त्रिपाठी को बड़ी पहचान मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने सुल्तान कुरेशी का किरदार निभाया था. यह वही फिल्म थी, जिसके बाद बॉलीवुड में उन्हें पहचान मिली. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी का एक डायलॉग काफी हिट हुआ था, जब वह कहते कि यह वासेपुर है, यहां कबूतर भी एक पंख से उड़ता है और एक से अपनी इज्जत बचाता है. इस फिल्म की शूटिंग धनबाद के कई हिस्सों में हुई थी, लेकिन पंकज त्रिपाठी धनबाद नहीं पहुंच पाए थे. उनके हिस्से की शूटिंग बाहर में हुई थी. दो पार्ट में बनी इस फिल्म ने काफी नाम कमाया था. इस फिल्म के बाद पंकज त्रिपाठी ने अन्य फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाई.
अलग अलग गाड़ी से एक ही साथ निकले थे
पंकज त्रिपाठी भी शनिवार को अपने बहनोई के साथ ही गोपालगंज घर से निकले थे. शनिवार की सुबह पंकज त्रिपाठी और उनके बहनोई राजेश तिवारी साथ ही निकले. एक गाड़ी पर उनके बहनोई धनबाद होते हुए चितरंजन के लिए चले ,वहीं दूसरी गाड़ी से पंकज त्रिपाठी पटना पहुंचकर फ्लाइट से मुंबई चले गए. मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्हें दुखद खबर सुनने को मिली. रविवार को पंकज त्रिपाठी मुंबई से कोलकाता पहुंचे. कोलकाता में उनकी घायल बहन का इलाज चल रहा है. शनिवार को उन्हें धनबाद के अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर किया गया था. धनबाद के निरसा में दुर्घटनाग्रस्त पंकज त्रिपाठी की बहन और बहनोई को पहले धनबाद के SNMMCH ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने राजेश तिवारी को मृत घोषित कर दिया.और घायल बहन का इलाज शुरू किया.बाद में परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले गए. तिवारी दंपति अपनी कार से अपने पैतृक गांव गोपालगंज से चितरंजन जा रहे थे.
निरसा चौक पर कार डिवाइडर से टकरा गई थी
निरसा चौक पर कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. कार चला रहे राजेश तिवारी और उनकी पत्नी सविता तिवारी घायल हो गए. लोगों ने तत्काल एंबुलेंस से उन्हें धनबाद भिजवाया. जहां राजेश तिवारी की मौत हो गई. राजेश तिवारी पश्चिम बंगाल के चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स में अधिकारी थे. वह गोपालगंज जिले के कमालपुर के रहने वाले थे. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार डिवाइडर से टकराने के बाद कार के आगे के दोनों चक्के खुलकर बाहर निकल गए. कार डिवाइडर पर चढ़कर कुछ दूर तक चलती रही. जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार देर रात को पंकज त्रिपाठी के बहनोई राजेश तिवारी के शव का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद उनके परिजन शव को लेकर कोलकाता के लिए रवाना हो गए. मृतक राजेश तिवारी के दोनों बच्चे मुंबई में रहकर पढ़ाई करते हैं .वह भी कोलकाता पहुंच गए हैं.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो