धनबाद(DHANBAD): धनबाद के नए एसएसपी नए कार्यालय भवन से ही धनबाद की चुनौतियों की प्राथमिकता तय करेंगे. पाकुड़ के एसपी एच पी जनार्दनन को धनबाद का नया एसएसपी बनाया गया है. एसएसपी संजीव कुमार को प्रमोट करते हुए दुमका का डीआईजी बनाया गया है. धनबाद के नए समाहरणालय भवन का उद्घाटन तो मुख्यमंत्री ने बलियापुर से ऑनलाइन कर दिया है. अब धीरे-धीरे शिफ्टिंग हो रही है. सूरज के डूबने के बाद कार्यालय की रौनक देखने लायक बन रही है. फाउंटेन लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है. 1956 में धनबाद जिला बना था. उसके बाद 1991 में धनबाद से कटकर बोकारो अलग जिला बना. काम बढ़ने से जगह की कमी महसूस की जा रही थी.
बरवाअड्डा हवाई पट्टी के ठीक सामने नया भवन तैयार
इसके लिए बरवाअड्डा हवाई पट्टी के ठीक सामने नया भवन तैयार किया गया है. इस भवन को पूरी तरह से आधुनिक और व्यवस्थित बनाने की कोशिश की गई है. फर्स्ट फ्लोर पर उपायुक्त का कार्यालय बनाया गया है. डीसी कार्यालय से जुड़े सभी ऑफिस फर्स्ट एवं ग्राउंड फ्लोर पर रहेंगे. दूसरे तल पर एसएसपी का कार्यालय बनाया गया है. इस फ्लोर पर एसएसपी के चेंबर के अलावा सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी वन और डीएसपी 2 का अलग-अलग चैंबर है. अपराध बैठक के लिए अलग से सभागार बनाया गया है.
तीसरे तल पर डीडीसी का कार्यालय
तीसरे तल पर डीडीसी का कार्यालय बनाया गया है. यह बात अलग है कि अब प्रशासन या पुलिस के अधिकारियों से मिलने के लिए लोगों को शहर से कुछ दूर जाना पड़ेगा. अभी तक तो कोर्ट- कचहरी के काम से जो लोग आते थे, वह प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से मिल लेते थे. लेकिन अब उन्हें प्लानिंग कर जाना पड़ेगा. बहरहाल, नए भवन परिसर में लगे फाउंटेन सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे है. सूरज के डूबने के बाद तो नजारा तो बिल्कुल नैनाभिराम का हो जाता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो