धनबाद(DHANBAD) : इस कथित हत्यारे पति की करतूत जानकर कोई भी आश्चर्य में पड़ जाएगा? सोचने पर मजबूर हो जाएगा कि कोई भी आदमी अथवा परिवार इतना हैवान कैसे बन सकता है. पत्नी को पहले तीन टुकड़ों में काटा, फिर बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया. पुलिस में जाकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखवा दी. लेकिन मायके वाले इस पर विश्वास नहीं कर रहे थे. उन लोगों ने लगातार हत्या का आरोप लगाया और अंततः मामले का ऐसा घृणित खुलासा हुआ कि सुनने जाने वाले लोग दांतों तले उंगली दबा लिए. दरअसल, धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र के सिनीडीह से 29 दिनों से लापता विवाहिता अपराजिता का शव बुधवार को राजगंज में कतरी नदी से बरामद किया गया.
अपराजिता के पति की निशानदेही पर मधुबन पुलिस ने नदी से शव को सड़ी-गली हालत में बरामद किया. शव को प्लास्टिक के बोरे में बांधकर फेंका गया था. उसकी हत्या की गई थी. हत्या का आरोप पति समेत ससुराल वालों पर लगा है. पुलिस के अनुसार अपराजिता के लापता होने की खबर उसके पति नीरज कुमार झा ने दी थी. लेकिन 22 दिसंबर को अपराजिता के मायके वालों ने लिखित शिकायत देकर हत्या की आशंका जताई थी. अपराजिता का पता नहीं चलने पर नीरज कुमार झा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी. पूछताछ में वह पूरी तरह से टूट गया और पूरी कहानी बता दी. शव भी बरामद करा दिया.
सूत्रों के अनुसार अपराजिता की हत्या 10 दिसंबर को ही उसके पति समेत ससुराल वालों ने मिलकर कर दी थी. उसके बाद लाश को दो दिनों तक घर में ही रखा था. जब दुर्गंध आने की आशंका हुई तो पति ने 12 दिसंबर को शव को प्लास्टिक के बोरी में बंद कर स्कूटी से नदी में ले जाकर फेंक दिया. फिर15 दिसंबर को थाने में पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. उधर, मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने सास और ननद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ससुर काशीनाथ झा फरार है. नीरज के पिता बीसीसीएल में काम करते है. बहू की हत्या के बाद काशीनाथ ने 17 दिसंबर से लंबी छुट्टी ले ली थी. नीरज ने 19 दिसंबर से पिता के भी लापता बताते हुए पुलिस को शिकायत दी है. मृतिका के मायके वालों ने बताया कि अपराजिता की शादी 2022 में नीरज से हुई थी. डेढ़ साल का एक बच्चा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो