रांची (RANCHI) : उग्रवादियों का तांडव अब रांची शहर के करीब भी होने लगा है. रांची शहर से सटे ओरमांझी के गुंजा गांव में बुधवार की देर रात एक क्रशर प्लांट पर नकाबपोश उग्रवादियों ने लेवी के लिए दो हाईवा को फूंक डाला. साथ ही साथ एक हाईवा चालक के साथ मारपीट भी की है. इस घटना के बाद से रांची में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. उग्रवादियों ने क्रशर प्लांट पर खड़े हाईवा चालकों को चेतावनी दी है कि बिना मैनेज किए अगर क्रशर चलाया गया तो पूरे प्लांट को फूंक दिया जाएगा. चालकों के अनुसार, उग्रवादियों की संख्या छह के करीब थी. फिलहाल किसी भी उग्रवादी संगठन ने घटना की जिम्मेवारी नहीं ली है. सूचना के बाद गुरुवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंचकर कर मामले की जांच कर रही है.
4+