धनबाद(DHANBAD): धनबाद के मनईटांड़ के जिस युवक की लॉ कॉलेज के सामने गोली मारकर हत्या की गई, यह घटना शुक्रवार अहले की है. उसे सटाकर दो गोलियां मारी गई थी . दोनों गोली आर -पार हो गई थी . घटना स्थल से पुलिस ने मृतक की स्कूटी और दो हेलमेट बरामद किया है. इसके बाद से ही मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जाने लगा है. शुक्रवार की सुबह में ही लोगों ने लॉ कॉलेज फुटबॉल ग्राउंड के पास झाड़ी में एक युवक को खून से लथपथ हालत में देखा था. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस पहुंची तो पाया कि उसकी सांसे चल रही है. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई .
पहचान मनईटांड़ निवासी अमरदीप भगत के रूप में हुई.
युवक की पहचान मनईटांड़ निवासी अमरदीप भगत के रूप में हुई. लोग बताते हैं कि फिलहाल वह अपनी मां के साथ सरायढ़ेला वास्तु विहार कॉलोनी में भाड़े के मकान पर रह रहा था. वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. अमरदीप के पिता सब्जी विक्रेता है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमरदीप की गर्दन में दो गोली के निशान मिले है. दोनों ही गोली आर- पार हो गई थी . प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की गोली गर्दन में आर -पार होने के बाद भी उसकी सांसे चल रही थी. इसका मतलब है कि लोगों ने जब देखा, उसके थोड़ी देर पहले ही घटना को अंजाम दिया गया होगा. पुलिस को घटनास्थल के पास से मृतक की स्कूटी और दो हेलमेट बरामद हुए है. इस वजह से मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़ा जा रहा है. इधर, अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. उसकी मां ने जब अमरदीप की लाश देखी तो वह दहाड़ मार कर रोने लगी और बेहोश हो गई. उसकी बहन का भी रो-रो कर बुरा हाल था. पिता ने बेटे को छाती से लगाकर रोना शुरू किया तो पिता के कपड़े भी खून से लाल हो गए. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों की माने तो गुरुवार की देर शाम को युवक को देखा गया था. उसके साथ कुछ अन्य लड़के भी थे. दोस्तों की मंडली में एक लड़की के होने की भी चर्चा है.
दोस्तों से मिलने की बात कह कर घर से निकला था.
परिजनों का कहना था कि अमरदीप दोस्तों से मिलने की बात कह कर घर से निकला था. रात में नहीं आया, सुबह अस्पताल से फोन आया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है. अस्पताल पहुंचने पर देखा कि उसका शव पड़ा है. डॉक्टरों ने बताया कि उसे गोली लगी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. घटना की सूचना पर विधायक राज सिन्हा भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घटना पर दुख जताया और कुछ इलाकों का नाम लेकर बताया कि वहां ड्रग्स का कारोबार अधिक हो रहा है. उन्होंने कहा कि धनबाद में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कानून- व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. मनईटांड़ सहित आसपास के इलाकों में अपराध की घटनाएं बढ़ी है. ड्रग्स का धंधा भी चल रहा है. आए दिन अपराध की घटनाओं की सूचना मिलती है. उन्होंने कहा कि अपराध की घटनाओं को लेकर आज वह एसएसपी से मिलेंगे और पुलिस गश्ती बढ़ाने का आग्रह करेंगे. विधायक ने गोली मारने वालों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो