धनबाद(DHANBAD): धनबाद में इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या के मामले में पुलिस अभी तक पानी पीट रही है. हिरासत में लिए गए बोकारो और चास के लड़का और लड़की लगातार पूछताछ में पुलिस को भरमा रहे है. अपना बयान बदल रहे है. पुलिस अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है. पिछले शुक्रवार को इंजीनियरिंग के छात्र अमरदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसकी गर्दन में दो गोली मारी गई थी. अमरदीप सोमवार के तड़के धनबाद थाना क्षेत्र के लॉ कॉलेज परिसर में कैसे पहुंचा, किसके साथ गया, उसकी स्कूटी में और कौन सवार था. यह सब ऐसे सवाल हैं, जिन का उत्तर अभी पुलिस को नहीं मिल पाया है. मृतक की मां ने बताया था कि वह लोग जब घटना के एक दिन पहले बोकारो में इलाज करा कर मां- बेटा बाइक से लौट रहे थे तो धनबाद के बिरसा मुंडा पार्क के पास अमरदीप का एक दोस्त मिला.
वह बोकारो से बाइक से धनबाद आ रहा था. उसके साथ एक लड़की भी बाइक पर थी. बातचीत कर वह लोग चले गए और अमरदीप के साथ वह घर पहुंची. अमरदीप ने कहा कि बोकारो से जो दोस्त आए हैं, उनसे मिलकर आते है. उसके बाद स्कूटी लेकर वह निकल गया और उसके बाद उसकी लाश घर पहुंची. यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है अथवा नशे से, अथवा किसी और वजह से , पुलिस अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. हिरासत में लिए गए लड़का और लड़की का कहना है की घटना उन लोगों ने नहीं की है. किसी और ने गोली मारी होगी, लेकिन उनके कथन पर पुलिस को भरोसा नहीं हो रहा है. पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार छात्र की हत्या की जांच प्रेम प्रसंग और सट्टेबाजी को केंद्र में रखकर की जा रही है. पुलिस ने चास की युवती और बोकारो सेक्टर 8 के रहने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. यह वही लड़की और लड़का है, जो अमरदीप से मिलने धनबाद आए थे. अमरदीप की मां ने पुलिस को बताया था कि एक लड़का और एक लड़की उन्हें रास्ते में मिले थे. दोनों कथित तौर पर अमरदीप के दोस्त थे . पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मां के बयान पर शुक्रवार की रात धनबाद पुलिस बोकारो पहुंची. चास से पुलिस ने लड़की को हिरासत में लिया, वहीं बोकारो सेक्टर 8 से युवक को उठाया. दोनों को पुलिस लेकर धनबाद आई. पुलिस लड़की और लड़का को लेकर कई जगह जांच पड़ताल को भी गई. लेकिन पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो