धनबाद(DHANBAD): केंद्र सरकार ने क्लीन एयर प्रोग्राम के लिए धनबाद को एक सौ करोड़ रुपए दिए हैं. यह राशि निगम के हाथों आई है. इससे धनबाद नगर निगम को क्लीन एयर प्रोग्राम करने हैं. वैसे तो यह देश के सभी प्रदूषित शहरों के लिए केंद्र सरकार ने कार्यक्रम शुरू किया है. इसमें धनबाद भी शामिल है. केंद्र से मिले 100 करोड़ की राशि से धनबाद नगर निगम काम भी शुरू किया है. इन योजनाओं का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को एक टीम धनबाद पहुंची. टीम ने निगम की योजनाओं की जांच पड़ताल की. यह टीम पुटकी इलाके में किए गए पौधरोपण का भी निरीक्षण किया. बिट्यूमिंस और पीसीसी सड़कों का को भी देखा. इसके अलावा अन्य योजनाओं का भी भौतिक सत्यापन किया. धनबाद बर तांड बस स्टैंड पर खड़ी नगर निगम की स्प्रिंकलर मशीन पर पड़ी धूल देखकर टीम ने पूछा कि कितने महीनों से यह मशीन सड़क पर नहीं उतरी है, निगम के अधिकारियों ने जवाब दिया कि पिछले हफ्ते ही मशीन निकली थी. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में गोविंदपुर पहुंचकर हेलीपैड पर पानी का छिड़काव किया था. हवा में धूल की वजह से मशीन के ऊपर इसकी परत जम गई है. अब सवाल उठता है कि क्या यह स्प्रिंकल मशीन केवल वीआईपी के दौरे के समय ही निकलती है. धनबाद प्रदूषित शहर है. सड़कों पर पानी छिड़कने का प्रावधान है, लेकिन पानी छिड़काव किया नहीं जाता है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम हुए एक सप्ताह हो गए. अगर एक सप्ताह तक मशीन बाहर नहीं निकली है, का मतलब है कि पानी छिड़काव नहीं होता है. निगम के अधिकारियों के जवाब से टीम कितनी संतुष्ट हुई, यह तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन यह बात तो साबित होती ही है कि धनबाद की सड़कों पर निगम की यह मशीन निकलकर पानी का छिड़काव नहीं करती है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद