धनबाद(DHANBAD): छोटा नागपुर में भाजपा के मजबूत स्तंभ रहे स्वर्गीय समरेश सिंह तो कभी धनबाद से सांसद नहीं बन सके. उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका. लोक सभा का चुनाव जरूर लड़े लेकिन हार मिली. अब उनकी सरपरस्ती में राजनीति का ककहरा सिखने वाले बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो भाजपा के टिकट पर धनबाद से सांसद का चुनाव लड़ रहे है. अगर वह धनबाद संसदीय क्षेत्र से विजई होते हैं तो कहा जा सकता है कि जो काम उनके राजनीतिक गुरु नहीं कर सके, वह काम उनके "टाइगर" ने कर दिखाया है. समरेश सिंह की गिनती कद्दावर नेताओं में होती रही है. वह कभी निर्दलीय, कभी बीजेपी और कभी बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा से विधायक रह चुके थे.
झारखंड गठन के बाद बने थे मंत्री
झारखंड गठन के बाद पहली बार वह प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री बने थे. समरेश सिंह की खासियत यह रही कि वह अपने राजनीतिक जीवन में न केवल विधायक बने बल्कि विधायक बनाये भी. राज्य के कई लोग उनको अपना राजनीतिक गुरु मानते है. उनमें बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और चंदनकियारी के विधायक अमर कुमार बाउरी के नाम गिनाये जाते है. समरेश सिंह "दादा" के नाम से जाने जाते थे. उनकी प्रबल इच्छा थी कि धनबाद से वह सांसद बने लेकिन कभी पूरी नहीं हो पाई. हालांकि धनबाद लोकसभा से वह चुनाव भी लड़ा लेकिन हार का सामना करना पड़ा. चंदनकियारी प्रखंड के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले समरेश सिंह ने राजनीति में जब शुरुआत की तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मजदूरों की लड़ाई भी उन्होंने लड़ी.
समरेश सिंह 1980 में भाजपा से जुड़े
समरेश सिंह 1980 में भाजपा से जुड़े लेकिन पार्टी बदलते रहे. 1985 में बोकारो से विधायक बने, फिर 1990 में बोकारो से विधायक रहे, 2000 में झारखंड वनांचल कांग्रेस पार्टी से बोकारो के विधायक रहे. 2009 में झाविमो के टिकट पर बोकारो से विधायक रहे. 2014 में निर्दलीय चुनाव लड़े और हार गए. धनबाद सहित छोटा नागपुर में भाजपा को खाद , पानी देने में समरेश सिंह की बड़ी भूमिका रही है. अपनी शर्तों पर राजनीति करने वाले समरेश सिंह कभी किसी के दबाव में नहीं आये. यह अलग बात है कि इसका उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ा. भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने समरेश सिंह की सर परस्ती में राजनीति की शुरुआत की. 2005 से वह चुनावी राजनीति में आये. 2005 में तो उनको हार मिली लेकिन 2009, 2014 और 2019 में वह बाघमारा से विधायक रहे. 2024 के लोकसभा चुनाव में धनबाद के सारे दावेदारों को पछाड़ते हुए वह धनबाद लोकसभा से भाजपा का टिकट लेने में सफल हो गए है. समरेश सिंह ने ही विधायक ढुल्लू महतो को "टाइगर" की उपाधि दी थी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो