धनबाद(DHANBAD): झारखंड के तीन लोकसभा क्षेत्र और एक विधानसभा क्षेत्र में आज चुनाव हो रहे हैं. हजारीबाग, कोडरमा, चतरा लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है तो गांडेय उपचुनाव हो रहा है. चुनाव में एक केंद्रीय मंत्री और तीन विधायकों की प्रतिष्ठा दाव पर है तो गांडेय विधानसभा सीट पर देशभर भर की नजर है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय से चुनाव लड़कर राजनीति में एंट्री ले रही हैं.
अगले चरण में धनबाद लोकसभा में वोटिंग होगी. धनबाद लोकसभा को लेकर चुनाव प्रचार तेज कर दिया गया है. वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी और उनके समर्थक गांव, देहात तक पहुंच रहे हैं. धनबाद लोकसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं की बड़ी भूमिका है .भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो अपने प्रचार के क्रम में कह रहे हैं कि भय और माफिया से धनबाद की जनता को मुक्त कराने के लिए इस बार देश में भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है. धनबाद की बदनामी माफियाओं से देश भर में हो रही है. इस माफिया बाद को समाप्त कर धनबाद में विकास के कीर्तिमान को स्थापित कर नई पहचान बनानी है. धनबाद लोकसभा चुनाव में विपक्ष में एक मंच पर ऐसे ऐसे लोग साथ दिख रहे हैं, जिनका दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं रहा है. माफिया और उनके संरक्षक धनबाद की छवि को धूमिल करने के लिए एक जुट हो रहे हैं. मेरा संकल्प है कि धनबाद को माफिया मुक्त किया जाएगा. वह यह भी दावा करते दिख रहे हैं कि अगर धनबाद के लोगों का आशीर्वाद मिला तो धनबाद में प्रदूषण की समस्या को खत्म करने के लिए काम किए जाएंगे. एयरपोर्ट धनबाद में लाने का भी वह दावा कर रहे हैं.
अनुपमा सिंह भी चुनाव प्रचार में झोंक रही ताक़त
दूसरी ओर अनुपमा सिंह भी चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दी है. जगह-जगह रोड शो हो रहे हैं .जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है .अनुपमा सिंह कह रही है कि उनकी सभा में लोगों की भीड़ यह बता रही है कि इस बार धनबाद में महागठबंधन की जीत होगी. वोटरों से अपील भी किया है कि 25 मई को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने जरूर जाएं. प्रत्याशियों के पक्ष में प्रदेश स्तर के नेता भी धनबाद पहुंच रहे हैं. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश रविवार को धनबाद में थे. तो सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी धनबाद में रहेंगे. वह कई दौर की बैठक करेंगे. इसके अलावे 21 मई को प्रियंका गांधी का कार्यक्रम एक दिन आगे बढ़ गया है. अब वह हो सकता है कि 22 मई को धनबाद पहुंचेगी.
धनबाद लोकसभा का चुनाव प्रचार अब पूरे उफान पर
इस बीच धनबाद लोकसभा सीट में तो अभी भाजपा के स्टार प्रचारक मसलन प्रधानमंत्री या गृह मंत्री अथवा रक्षा मंत्री की सभा नहीं हुई है. सूचना मिल रही है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा धनबाद लोकसभा में कराने का डिमांड किया गया है. तिथि और स्थान अभी तय नहीं हुआ है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि धनबाद लोकसभा का चुनाव प्रचार अब पूरे उफान पर है और सभी पार्टियां अपने-अपने ढंग से वोटरों को लुभाने के लिए दावे कर रही हैं. अब धीरे-धीरे प्रत्याशी धनबाद की मूलभूत समस्याओं पर भी बोलने लगे हैं और उनके निराकरण के भी आश्वासन देने लगे हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो