धनबाद (DHANBAD): फिलहाल सूर्य की किरणें आफत बरसा रही हैं और इसी तपिश में सोमवार यानी 29 अप्रैल से धनबाद में चुनावी सक्रियता बढ़ेगी. धनबाद लोकसभा सीट के लिए 29 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा. सोमवार को स्थानीय स्तर पर डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगी. जिला प्रशासन ने नामांकन की तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
मुख्य द्वारा पर प्रत्याशियों के समर्थकों के आने पर लगेगी रोक
बता दें कि मुख्य द्वार से प्रत्याशियों के समर्थकों के आने पर रोक रहेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कक्ष में प्रत्याशी सहित अधिकतम 5 लोगों को ही प्रवेश मिलेगा. मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशी को एक प्रस्तावक की जरूरत होगी . नामांकन की शुरुआत दिन के 11 से होगी और यह दोपहर 3 बजे तक चलेगी. नामांकन की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी के निगरानी में होगी. प्रत्याशियों के आने से लेकर निर्वाचन पदाधिकारी के चेंबर में प्रवेश करने तक सीसीटीवी से निगरानी होती रहेगी. इसके अलावा नामांकन की पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी कराई जाएगी. परिसर के 500 मीटर के दायरे में नारेबाजी पर पूरी तरह से रोक रहेगी. प्रत्याशी के साथ-साथ आने वाले समर्थक तथा कार्यकर्ताओं को एक निश्चित दूरी पर ही रोक दिया जाएगा. वाहनों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी. 6 मई तक नामांकन किया जा सकता है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे मौजूद
भाजपा के प्रत्याशी ढुल्लू महतो 30 अप्रैल को नामांकन करेंगे तो कांग्रेस की प्रत्याशी अनुपमा सिंह पहली मई को नामांकन पत्र भरेगी. मासस प्रत्याशी भी एक मई को ही नामांकन पर्चा भरेंगे. भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के नामांकन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मौजूद रहेंगे. पार्टी की महानगर और ग्रामीण इकाइयों की शनिवार को हुई बैठक में यह तय हुआ कि उसी दिन रणधीर वर्मा स्टेडियम में जनसभा भी होगी. मतलब 30 अप्रैल से भाजपा का चुनाव प्रचार और तेज होगा.
कल्पना सोरेन समेत प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर रहेंगे मौजूद
इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह पहली मई को नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन के मौके पर गठबंधन के सभी घटक के कार्यकर्ता रणधीर वर्मा स्टेडियम में जुटेंगे. वहां से जुलूस निकलेगा. दोपहर एक बजे नामांकन दाखिल किया जाएगा. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे. वैसे चुनाव प्रचार तो धनबाद में शुरू हो गया है. प्रत्याशी घूम रहे हैं. लोगों से समर्थन मांग रहे हैं . मतदाता उन्हें ही क्यों चुने, इसके पक्ष में तर्क दे रहे हैं .बता रहे हैं कि उनको चुनने से धनबाद को क्या फायदा होगा. यह अलग बात है कि धनबाद में समस्याओं की कमी नहीं है. अपने अस्तित्व काल के बाद से धनबाद को जो मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला. लोगों में इस बात की टीस हमेशा बनी रहती है .भाजपा और कांग्रेस दोनों के उम्मीदवार इस बार धनबाद लोकसभा क्षेत्र से बाहर के हैं. विधायक ढुल्लू महतो बाघमारा के रहने वाले हैं, जो कि गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह बेरमो की रहने वाली हैं. यह इलाका भी गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है.
रिपोर्ट. धनबाद ब्योंरो