धनबाद(DHANBAD) | धनबाद संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने बुधवार को नामांकन किया. नामांकन करने वक्त उनके साथ झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह भी थी. मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी विधायक ढुल्लू महतो ने नामांकन किया था. आज मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी ने भी नामांकन किया. दो दिनों से धनबाद में नामांकन को लेकर गहमागहमी है. सोमवार को अधिसूचना जारी हुई, उसके बाद से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है. धनबाद में नामांकन के बहाने भीड़ जुटा कर अपने प्रतिद्वंदियों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश हो रही है. मंगलवार को ढुल्लू महतो ने भी यही किया और आज अनुपमा सिंह भी यही कर रही है. मासस के जगदीश रवानी भी नामांकन के बहाने अपनी "ताकत" दिखाई है. धनबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने मंगलवार को नामांकन किया था. .
उनके नामांकन के समय पांच लोग जिला निर्वाचित पदाधिकारी के सामने उपस्थित हुए. इनमें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, निवर्तमान सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा , प्रत्याशी ढुल्लू महतो और उनके अधिवक्ता शामिल थे. भाजपा ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को उम्मीदवार बनाया है तो कांग्रेस ने बेरमो के विधायक अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह को कैंडिडेट घोषित किया है. दोनों उम्मीदवार धनबाद लोकसभा क्षेत्र के बाहर के हैं. ढुल्लू महतो बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है. जबकि अनुपमा सिंह बेरमो विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली हैं, यह भी इलाका गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है. ऐसे में धनबाद के वोटरों को साधने के लिए प्रयास करने होंगे. दोनों उम्मीदवार प्रत्यक्ष अथवा अ प्रत्यक्ष रूप से कोयला मजदूरों की यूनियन से जुड़े हुए हैं. कोयला मजदूर भी धनबाद लोकसभा क्षेत्र में काफी संख्या में वोटर है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो