धनबाद(DHANBAD): एकजुट होकर धनबाद में लोकसभा का चुनाव लड़ने की रणनीति पर भाजपा ने काम शुरू कर दिया है. संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह शनिवार को धनबाद में रहेंगे. संगठन मंत्री धनबाद और बोकारो में महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. धनबाद की बैठक में महानगर एवं ग्रामीण के पदाधिकारियों को मौजूद रहने को कहा गया है. सांसद, विधायकों को भी बुलाया गया है. असंतुष्टों पर भी इस बैठक के जरिए नजर रखने की कोशिश की जाएगी.
धनबाद में अपराह्न 3 बजे बैठक प्रस्तावित
बोकारो में भी बोकारो और चंदनकियारी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक होगी. बोकारो में बैठक 11 बजे होगी तो धनबाद में अपराह्न 3 बजे यह बैठक प्रस्तावित है. यह बैठक कई मामलों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बैठक का मुख्य उद्देश्य धनबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुल 6 विधानसभा क्षेत्र के पद धारियों को एकजुट करने का होगा. धनबाद लोकसभा से इस बार भाजपा ने तीसरी बार सांसद रहे पशुपतिनाथ सिंह का टिकट काटकर बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो को टिकट दे दिया है. इससे ढुल्लू महतो समर्थक खुश हैं तो पीएन सिंह समर्थक नाराज चल रहे हैं. वैसे लोकसभा के टिकट के रेस में कई विधायक भी शामिल थे. पूर्व मेयर शेखर अग्रवाल भी चुनाव लड़ना चाह रहे थे, लेकिन सबको पछाड़कर विधायक ढुल्लू महतो आगे निकल गए और धनबाद लोकसभा सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है. अब धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा को जिताना पार्टी की चुनौती है. और इसके लिए जमीन पर काम शुरू कर दिया गया है. इसी को लेकर आज की बैठक महत्वपूर्ण कहीं जा रही है. इस बैठक में प्रत्याशी ढुल्लू महतो भी मौजूद रहेंगे.
लोगों का समर्थन मिला तो धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं सरयू राय
वैसे शुक्रवार को विधायक सरयू राय भी धनबाद में थे. उन्होंने भी संकेत दिया है कि अगर लोगों का समर्थन मिला तो वह धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. वैसे अभी धनबाद लोकसभा सीट से इंडिया ब्लॉक की उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है. धनबाद सीट कांग्रेस के खाते में गई है. इंडिया ब्लॉक की राजनीति धनबाद के बजाय दिल्ली शिफ्ट कर गई है. इंडिया ब्लॉक धनबाद से किसे उम्मीदवार बनाता है, इस पर बहुत कुछ निर्भर करेगा.
रिपोर्ट:धनबाद ब्यूरो