धनबाद(DHANBAD) : धनबाद में शुक्रवार को फिर धंसान की घटना हुई. गनीमत रही की अग्नि देव केवल चार बकरियों और गहना-जेवर लेकर ही शांत हो गए. घर तो जरूर जमींदोज हुआ, लेकिन किसी व्यक्ति को खरोच तक नहीं आई. घर पूरी तरह से जमीन में समा गया. चार बकरियां घर में थी, वह जमीन में चली गई. उनका कुछ भी अता-पता नहीं चला. घर में रखें, टीवी, फ्रिज, गहना-जेवर, राशन सब जमीन में समा गए. यह घटना हुई है बीसीसीएल न्यू आकाश किनारी कोलियरी के कैलुडीह पटिया में. दिन के लगभग 11 बजे तेज आवाज के साथ एक घर जमीनदो हो गया. घर में रखे सारे सामान गोफ में समा गए. एक से डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति को जमीन ने लील लिया. घटना की सूचना पर बीसीसीएल के अधिकारी पहुंचे.
उनका कहना था कि यह कोयला खनन क्षेत्र का लीज होल्ड एरिया है. यहां अनाधिकृत रूप से लोग रह रहे है. कई बार जगह खाली करने के लिए नोटिस दिया गया. अनुरोध किया गया, पुलिस भी मामले में हस्तक्षेप की. लेकिन रहने वाले लोग इलाका छोड़ने को तैयार नहीं है. बीसीसीएल के अधिकारी ने यह भी बताया कि फिलहाल उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा है. कोयलांचल में भू धंसान की घटनाएं लगातार हो रही है. सड़क पर चलते-चलते लोग गोफ में समा जा रहे है. धनबाद के गोंदूडीह में दिनदहाड़े इस तरह की घटना हो चुकी है. फिलहाल झरिया का संशोधित मास्टर प्लान केंद्र सरकार के पास है. उसे पास होने की प्रतीक्षा की जा रही है. इस वजह से पुनर्वास का काम भी लगभग ठप है. आज की घटना के बाद आगे बीसीसीएल मैनेजमेंट या खतरनाक क्षेत्र में रह रहे लोग कितना सचेत और सजग होते हैं, यह देखने वाली बात होगी.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो