धनबाद(DHANBAD) : आखिर कोयला चोरी ने खून खराबा करा ही दिया. काले हीरे की धरती खून से लाल हो ही गई. शनिवार को आधी रात हो चुकी थी. घड़ी का कांटा 12 से पार जा रहा था. चार मरने वालो को क्या मालूम था कि आज उनकी अंतिम रात होगी. कोयला चोरी करने में उनकी जान चली जाएगी, लेकिन शनिवार की देर रात बाघमारा के बेनिडीह में हुआ यही. सीआईएसएफ की टीम अपनी गश्ती पर थी. रात लगभग 12:15 बजे सीआईएसएफ की टीम जब बेनिडीह रेलवे साइडिंग के पास पहुंची तो सैकड़ों लोग कोयला चोरी कर रहे थे.
कोयला चोरी कर रहे लोग सैकड़ो की संख्या में थे
कोयला चोरी करने के लिए यह लोग 40 से 50 की संख्या में मोटरसाइकिल पर आए थे. रेलवे साइडिंग के रास्ते को भी ब्लॉक कर दिया गया था. सीआईएसएफ की टीम ने जब इन लोगों को ऐसा करने से मना किया तो कोयला चोरी करने वाले उलझ गए. उस समय सीआईएसएफ क्यूआरटी एक बोलेरो गाड़ी पर थी. मतलब जवान और अधिकारी 6-8 से अधिक नहीं रहे होंगे. इसके बाद कोयला चोरी में लगे लोग सीआईएसएफ टीम पर टूट पड़े. जवानों की पिटाई करने लगे, टीम पर हमला बोल दिया. इसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने जान बचाने के लिए हवाई फायरिंग की. उसके बाद विवाद बढ़ता चला गया और अपनी जान पर खतरा देख सीआईएसएफ के जवानों ने फायरिंग की. आरोप है कि कोयला चोरी में लगे लोग पत्थरबाजी और फायरिंग कर रहे थे. वाहन पर गोलियां बरस रही थी. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोग घायल हुए हैं.
ग्रामीणों ने बताये मरने वालो के नाम
ग्रामीणों के अनुसार मरने वालो में शहजादा, अत्ताउल्लाह, सूरज और प्रितम शामिल है. सीआईएसफ हेड क्वार्टर से जारी सूचना में कहा गया है कि शनिवार की रात दुखद घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में 5 लोग घायल हुए थे, जिनमें एक का इलाज चल रहा है. लेकिन इस बीच घायलों के परिवार वालों ने एक और व्यक्ति को अस्पताल में पहुंचाया है और इस घटना को भी फायरिंग से घायल बता रहे हैं. खैर, मामला चाहे जो हो लेकिन जिस तरह की आशंका थी वही हुआ. 4 लोगों को जान गंवा देनी पड़ी और 2 लोग घायल हो गए. घटना के बाद लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी सहित अगल-बगल के थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैंप किए हुए है. सीआईएसएफ की टीम भी तैनात है. धनबाद के एसडीएम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है. इस घटना ने जो सवाल छोड़े हैं, उसका जवाब तो किसी न किसी को देना होगा.
रिपोर्ट: शांभवी सिंह, धनबाद