धनबाद(DHANBAD): जिले के पत्रकारों का चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुक्रवार को समापन हो गया. यह मैच पूरे उत्साह और जोश के साथ खेला गया. समापन के दिन आज धनबाद के रेलवे ग्राउंड में भारी भीड़ जुटी. खिलाड़ियों के अलावा बाहर के लोग भी शामिल हुए. स्पॉन्सरो के प्रतिनिधि भी आज पहुंचे हुए थे. पत्रकार आज रेलवे स्टेडियम का रुख किये हुए थे. रोमांचक और संघर्षपूर्ण मैच में सूर्या रियलकॉन की टीम मैच हार गई. नालंदा बिल्डर्स की टीम विजयी घोषित हुई. हालांकि टीम चाहे जिनकी भी रही हो, खेल धनबाद के पत्रकार ही रहे थे और धनबाद प्रेस क्लब के द्वारा यह मीडिया कप आयोजित था. मीडिया कप का यह चौथा वर्ष था.
लगातार 4 सालों से हो रहा है टूर्नामेंट
लगातार 4 सालों से यह टूर्नामेंट हो रहा है. लगभग 260 पत्रकारों ने इसमें हिस्सा लिया. समापन के मौके पर पहुंचे धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि मैच काफी उत्साहजनक रहा. खेल में अनुशासन की जरूरत होती है और जीवन के हर क्षेत्र में यह अनुशासन सब के काम आता है. आज जिस धीरता और गंभीरता के साथ पत्रकार मैच खेल रहे थे, इसका लाभ संस्थानों को भी मिलेगा. वहीं, भाजपा विधायक ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी भी समापन समारोह में मौजूद थी. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा मौका है और पत्रकार जिस तरह समाज की बुराइयों पर प्रहार करते हैं, उसी तरह आज खेल के मैदान में गेंद पर प्रहार कर रहे है. उन्होंने धनबाद के सभी खिलाड़ियों के लिए एक सही प्लेटफॉर्म तैयार करने का आह्वान किया.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ संतोष, धनबाद