धनबाद(DHANBAD): 3 दिसंबर को धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद धनबाद मंडल कारा प्रशासनिक अधिकारियों के निशाने पर है. सोमवार को धनबाद जेल में फिर जांच पड़ताल की गई. जांच पड़ताल कई घंटे तक चली. टीम में बंटकर अधिकारी जांच पड़ताल किये. उपायुक्त वरुण रंजन के नेतृत्व में यह जांच पड़ताल की गई. सर्च अभियान चलाया गया. जांच टीम में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी शामिल थे. उपायुक्त ने बताया कि आज की जांच रूटीन जांच थी. कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है. आज की जांच में कैदियों से भी बात की गई. उन्हें किस ढंग से भोजन मिल रहा है, यह भी पता लगाया गया. कैदियों ने भोजन आदि पर संतोष व्यक्त किया.
गोदाम, किचन और इन्फ्रास्ट्रक्चर की भी जांच की गई
उपायुक्त ने बताया कि आज की जांच में जेल गोदाम, किचन और इन्फ्रास्ट्रक्चर की भी जांच की गई है. अमन सिंह की हत्या के बाद प्रशासनिक जांच टीम की रिपोर्ट को रांची भेज दिया गया है. उपायुक्त ने यह भी बताया कि अब तक धनबाद जेल से कुल 9 बंदियों को अलग-अलग जेल में शिफ्ट किया गया है. न्यायालय से आदेश मिलने के बाद कुछ और को भी दूसरे जेलों में शिफ्ट किया जाएगा. अमन सिंह की हत्या के बाद हुई छापेमारी में धनबाद जेल से दो हथियार और आधा दर्जन मोबाइल बरामद किए गए थे. कहा जाता है कि यह हथियार राशन के झोले में जेल के भीतर पहुंचाया गया था. इस घटना के बाद से लगातार धनबाद जेल की जांच की जा रही है. धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या के बाद धनबाद से लेकर रांची तक कोहराम मच गया था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो