धनबाद(DHANBAD): 14 जून को धनबाद के चास नाला में हुए "शूटआउट" में घायल होटल मालिक राज किशोर सिंह की भी मौत हो गई है. रांची में उनका इलाज चल रहा था. गुरुवार की देर रात को ऑपरेशन किया गया था. होटल मालिक को गोली कूल्हे को छूते हुए किडनी के पास आत में फंस गई थी. जिसे ऑपरेशन कर निकाल लिया गया. उसके बाद उनका दो बार डायलिसिस भी हुआ. उनकी स्थिति गंभीर हो जाने पर दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया था. रांची से दुर्गापुर ले जाने के क्रम में धनबाद के गोविंदपुर में उनकी मौत हो गई.
14 जून को हुए शूटआउट में 2 लोगों को गवानी पड़ी जान
मतलब 14 जून को हुए शूटआउट में 2 लोगों को जान गवानी पड़ी. वैसे पुलिस तो कुछ नहीं बता रही है लेकिन सूत्रों के अनुसार ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय पर हमला करने वाले यूपी के शूटर थे. धनबाद में जितने हमला कांड हो रहे हैं , उन में कहीं ना कहीं यूपी का लिंक सामने आ रहा है, तो क्या माना जाए कि यूपी के शूटर भागकर झारखंड के धनबाद में छिपे हुए हैं. और जैसे उन्हें किसी को मारने की सुपारी मिलती है, घटना को अंजाम दे देते हैं. वैसे पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को जेल भेजा है. पाथरडीह के मोहन बाजार के निवासी नेहाल रवानी, लोको बाजार निवासी धीरज सिंह और जगदीश प्रसाद को पुलिस ने जेल भेज दिया है. सूत्रों के अनुसार धीरे-धीरे हत्याकांड की परतें खुल रही है. यह घटना धीरज सिंह द्वारा कराए जाने के संकेत मिल रहे है. उसने हमला के लिए किसे सुपारी दी थी, इस पूरे व्यू रचना में कौन-कौन से लोग शामिल थे, इन प्रश्नों का उत्तर पुलिस खोज रही है.
अभी तक नहीं हुआ खुलासा
14 जून को हुए शूटआउट के बाद इलाके के लोगों में गुस्सा चरम पर था. घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दी थी. हमला कांड से धनबाद के आजीज लोगों ने पुलिस को भी निशाने पर लिया था. पुलिस सिर्फ इतना ही कह रही थी कि जांच चल रही है, जल्द ही मामले का खुलासा होगा. लेकिन आज 22 जून हो गया,पुलिस ने खुलासा नहीं किया है. सवाल उठता है कि अगर खुलासा हो भी जाए तो क्या ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय और होटल मालिक की जान वापस आ सकती है. सवाल यह भी है कि अगर धनबाद कोयलांचल में यूपी के शूटर अपना ठिकाना बना लिए है तो फिर इसे कैसे खत्म किया जा सकता है. क्या धनबाद कोयलांचल में हथियारों का जखीरा जमा कर लिया गया है. ऐसे कई सवाल हैं, जिन का जवाब ढूंढा जा रहा है .वैसे पुलिस ने अभी हाल ही में प्रिंस गैंग के 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस का दावा है कि प्रिंस खान के अर्थतंत्र को तोड़ दिया गया है. लेकिन अगर सभी कांडों में यूपी के शूटर शामिल होते हैं तो यह पुलिस के लिए भी चुनौती है. जब तक इन शूटरों पर नियंत्रण नहीं पाया जाएगा, धनबाद में हमला कांड होते रहेंगे.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो