धनबाद(DHANBAD): झारखंड सहित धनबाद में संगठित गिरोह, एटीएस और पुलिस के बीच शह मात का खेल चल रहा है .एजेंसियां लगातार कार्रवाई की दिशा बदल-बदल कर अपराधियों को काबू में करने का प्रयास कर रही हैं .लेकिन अपराधी हैं कि पुलिस की अधीनता स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. धनबाद पुलिस और एटीएस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर भगोड़े प्रिंस खान गिरोह के लोगों को सलाखों के पीछे भेज रही है. फिर भी अपराध की घटनाओं पर काबू नहीं हो पा रहा है.
अपराधियों की जमानत लेने वालो से लगातार पूछताछ करने का निर्देश
इधर, धनबाद पुलिस ने नई योजना के तहत जमानतदारों के जरिए अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. नई योजना के अनुसार एसएसपी संजीव कुमार ने भगोड़े अपराधियों की जमानत लेने वालो से लगातार पूछताछ करने का निर्देश दिया है. जमानतदारों पर दबाव बढ़ाकर अपराधियों की मुश्किलें बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. जमानत लेने के बाद धनबाद के कई अपराधी इलाका छोड़ दिए हैं और बाहर से ही गैंग का संचालन कर रहे हैं. लगातार ऐसे मामले पुलिस के सामने आते रहे हैं. धनबाद पुलिस की योजना है कि अगर जमानत लेने वालों पर दबाव बढ़ाया जाए तो हो सकता है कि भविष्य में अपराधियों को जमानतदार मिलने में परेशानी हो.
प्रिंस खान का शूटर लक्की खान गिरफ्तार
वैसे एटीएस के इनपुट पर फिर प्रिंस खान के शूटर लक्की खान को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. सोमवार को उसे आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया .जेल जाने के पहले उसने कम से कम छह कांडो में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. जिनमें 25 दिसंबर 22 को क्लिनिलैब पर फायरिंग की घटना, 26 जून 2023 को मछली कारोबारी रसीद महाजन के घर फायरिंग की घटना, 27 जून 2023 को अप्सरा ड्रेसेस के मालिक के घर फायरिंग की घटनाएं शामिल हैं.
अगली गिरफ़्तारी किसकी!
लक्की खान के बारे में सूत्रों का कहना है कि उसे प्रिंस खान के गैंग में गैंगस्टर प्रिंस खान के साथ विदेश भागे उत्तर प्रदेश के फैजाबाद का सैफी शामिल कराया था. उसके बाद से ही लक्की खान प्रिंस खान गैंग के लिए काम कर रहा था. फैजाबाद का सैफी खान प्रिंस खान गैंग का "थिंक टैंक" बताया जाता है. जिनसे डरा धमकाकर रंगदारी वसूलनी है, उनकी सूची तो प्रिंस खान गैंग के लड़के उपलब्ध कराते हैं लेकिन उसके बाद लेन देन का तरीका क्या होगा, हिसाब किताब क्या रहेगा, इस सब का तरीका सैफी ही तय करता है. लक्की खान को पुलिस ने जेल भेज दिया है और अब देखना है कि अगली गिरफ्तारी किसकी होती है.
रिपोर्ट : धनबाद ब्यूरो