धनबाद(DHANBAD): जिले के आईआईटी-आईएसएम में सोमवार को फिर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने वाला आईएसएम का छात्र नहीं है, वह जूनियर असिस्टेंट के पद पर आईआईटी-आईएसएम में कार्यरत था. मृतक मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला था. उसने आईएसएम टू टाइप क्वार्टर के बाथरूम में गमछा के सहारे झूल कर अपनी जान दी है. चर्चा है कि मृतक की शादी तय हुई थी. किसी बात को लेकर परिवार से बकझक हुई, उसके बाद उसने यह कदम उठाया.
जांच में जुटी धनबाद थाने की पुलिस
बता दें कि मौके पर पुलिस पहुंच कर घटना की जांच में जुट गई है. सूचना मिलने पर आईआईटी-आईएसएम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुटे हुए हैं. बता दें कि आईएसएम में आत्महत्या करने की यह दूसरी घटना है. हाल के दिनों में ही अम्बर हॉस्टल में एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी थी और दूसरी घटना रविवार को घटी, जिसमें जूनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत दीपक कुमार ने अपने जीवन लीला समाप्त कर ली.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह, धनबाद