धनबाद(DHANBAD): धनबाद एक्शन ग्रुप ने उपायुक्त को गुरुवार को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक शादी-विवाह के सीजन में डीजे बजाने के कारण उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया गया. कुछ वर्षों पहले तक धनबाद में रात 10 बजे के बाद डीजे या लाउडस्पीकर बजने पर तुरंत कार्रवाई की जाती थी. लाउडस्पीकर निकलवा दिया जाता था. अभी इतनी तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है जो कि घरों तक उसकी चाप सुनाई पड़ती है. इसके कारण बहुत छोटे बच्चों, वृद्ध लोगों, महिलाओं और सभी हार्ट के रोगों और लकवा के मरीजों को भारी परेशानी हो रही है. कई बार कंप्लेन करने पर भी कंट्रोल रूम पर बहुत उदासीनता से जवाब दिया जाता है और इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश का दिया गया है हवाला
धनबाद एक्शन ग्रुप ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के आधार पर आग्रह किया कि 10 बजे के बाद तेज लाउडस्पीकर बजाने पर तुरंत कार्रवाई की जाए. धनबाद एक्शन ग्रुप जनता से भी अपील करता है कि रात 10 बजे के बाद बहुत धीमी आवाज में लाउडस्पीकर बजाएं या ना बजाएं, क्योंकि लगातार भारी मात्रा में साउंड के आने से कई तरह की बीमारियों के उत्पन्न होने का खतरा रहता है. बीमार लोगों की बीमारी और बढ़ जाने का भी खतरा बढ़ जाता है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद