धनबाद(DHANBAD) : हत्या करने वाला कितना क्रूर और संवेदनहीन होगा, यह आंकना कठिन है. धनबाद के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में एक ऐसी लोमहर्षक घटना घटी है. जिसे सुन-जानकर सभी दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए है. दरअसल, कोरकट्टा पंचायत के लखनपुर गांव के टीकला सिंह की लाश बुधवार को तालाब के बगल के खेत से निकलने के बाद सनसनी फैल गई. टीकला सिंह का शव लखनपुर शिव मंदिर के समीप खेत में गड़ा हुआ था. दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस ने लाश को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने घटना में शामिल एक कपिल ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार टीकला सिंह कई दिनों से लापता था. उसकी खोजबीन की जा रही थी.
टीकला सिंह गिरफ्तार कपिल ठाकुर के घर पर कुछ दिनों से रह रहा था
टीकला सिंह गिरफ्तार कपिल ठाकुर के घर पर कुछ दिनों से रह रहा था. पुलिस ने जब कपिल ठाकुर से कड़ाई से पूछताछ की, तो बताया कि टीकला सिंह की हत्या कर लाश को खेत में गाड़ दिया गया है. कपिल ठाकुर की निशानदेही पर शव को खेत से बाहर निकला गया है. संदेह है कि इस हत्याकांड में कपिल ठाकुर के साथ अन्य लोग भी शामिल हो सकते है. उसने पुलिस को कुछ सुराग भी दिए है. पुलिस अन्य की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. पूछताछ में कपिल ठाकुर ने बताया कि सात-आठ दिन पहले टीकला सिंह के साथ शराब की पार्टी हुई थी. उसके बाद चाकू से उसकी हत्या कर उसके शव को दफना दिया था. पुलिस टीकला सिंह की हत्या के कारण की जानकारी जुटा रही है. उसके साथियों की भी जानकारी ले रही है.
टीकला सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है
यह भी बताया जाता है कि टीकला सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. कुछ महीने पहले ही वह जेल से बाहर आया था और कपिल ठाकुर के घर पर रह रहा था. टीकला सिंह और कपिल ठाकुर अच्छे दोस्त थे. हत्या क्यों की गई है और हत्या के बाद लाश को खेत तक कैसे ले जाया गया. फिर उसे खेत में किन की मदद से गाड़ा गया. इन सब बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. लाश को देखने से ऐसा लग रहा है कि हत्या एक सप्ताह पहले ही की गई थी और उसके बाद लाश को खेत में गाड़ देने के बाद आरोपी निश्चित हो गए थे. लेकिन जब पुलिस ने इसकी गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू की तो पूरे कांड का खुलासा हुआ.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो