धनबाद(DHANBAD): अभी हाल ही में बैंकमोड़ पुलिस ने बाइक लिफ्टर गैंग का खुलासा करने का दावा किया था. एक दर्जन से अधिक बाइक बरामद भी की गई थी, बावजूद वाहन चोरी की घटनाएं जिले में थम नहीं रही है . वाहन चोर अब अपना दायरा बढ़ाते हुए निगम के पार्किंग स्थल से भी गाड़ियां चुराने लगे हैं .यह घटनाएं निगम पर भी सवाल खड़ा करती हैं कि अगर निगम के पार्किंग स्थल से गाड़ियां चोरी हो रही है तो उसके लिए निगम किस हद तक जिम्मेवार है. क्या जिनको निगम पड़ाव वसूली का ठेका दिया है, उनसे वसूली करेगा. लोग बताते हैं कि घटनाएं हो जाने के बाद निगम इससे पल्ला झाड़ लेता है. एक सूचना के मुताबिक गुरुवार की रात सराय ढेला मॉल के सामने से बाइक चोरी हो गई. इसकी शिकायत सरायढेला थाना में की गई है. यह गाड़ी मॉल में काम करने वाले कर्मचारी की थी. सुबह 10 बजे उसने अपनी बाइक लगाई. रात 8 बजे वह वापस लौटा तो देखा उसकी बाइक नहीं थी. लोगों का कहना है कि निगम अपनी पर्ची में रात 11 बजे तक सुरक्षा की जिम्मेवारी लेता है. निगम द्वारा शहर के अलग-अलग इलाकों में 8 जगहों पर पार्किंग लगाई गई है. यहां खड़े होने वाले वाहनों से निगम शुल्क वसूल ता है. शिकायत है कि निगम के पार्किंग स्थल पर ठेकेदार सभी वाहनों को पर्ची नहीं देते हैं. कारण चाहे जो भी हो लेकिन गाड़ी चोरी होने के बाद गाड़ी मालिक इस पर दावा नहीं कर पा रहे हैं. अब देखना है कि पार्किंग से जब गाड़ियां चोरी होनी शुरू हो गई है तो क्या कुछ नई व्यवस्था बनती है अथवा पुराने ढंग से ही सभी काम चलते रहते हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद