धनबाद(DHANBAD): धनबाद में विशेष कर कोलियरी इलाकों में दैत्याकार हाईवा "यमराज" बनकर सड़क पर दौड़ते है. जल्दी-जल्दी ट्रिप करने की चालकों को इतनी हड़बड़ी रहती है कि चालक हवा की गति से वाहन दौड़ाते है. नतीजा होता है कि आगे -पीछे, बाएं -दाएं कुछ भी नहीं देखते. जो भी उनके सामने आता है, रौंदते हुए आगे बढ़ जाते है. इस तरह की शिकायत लगातार की जाती रहती है. कोलियरी इलाकों की सडकों से गुजर कर अगर कोई सुरक्षित घर पहुंच जाए ,तो समझिये भगवान की कृपा है. शुक्रवार की शाम धनबाद के बरोरा में भी एक दैत्याकार हाईवा ने एक शिक्षक को रौद दिया. घटनास्थल पर ही बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई.
लखन महतो के रूप में हुई मृतक की पहचान
मृतक की पहचान लखन महतो के रूप में हुई. वह एक निजी स्कूल में गणित के शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. सड़क दुर्घटना के बाद हाईवा के चालक और उपचालक ने घटनास्थल के कुछ दूरी पर ही हाईवा लगाकर भाग गए. हाईवा कोयला लेकर साइडिंग में डंप करने के लिए जा रहा था. घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन पहुंचे और रोड जाम कर दिया. पुलिस को भी शव उठाने से रोक दिया. हाईवा पर भी पथराव किया गया. मृतक के परिजनों के क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया था. मृतक के पास से मिले स्कूल के परिचय पत्र से उसकी पहचान हुई. डेढ़ वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी. 3 महीने का उनका एक बेटा है. कुछ दिन पहले ही बाइक खरीदी थी लेकिन वह क्या जानते थे कि यह बाइक ही उनके लिए काल बन जाएगी.
समझौता के बाद उठा शव
घटना के बाद बरोरा थाना परिसर में देर रात वार्ता हुई. यह हाईवा खेमका कोल् करियर की थी. थाना में मृतक परिजन के साथ बाघमारा सीओ रवि भूषण,ट्रांसपोर्टिंग कम्पनी प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि शरत महतो,जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर सिंह, स्थानीय मुखिया के साथ वार्ता हुई. वार्ता में साढ़े चार लाख रुपये मुआवजा ,आपदा विभाग से एक लाख व मृतक की पत्नी को 7 हजार प्रति माह देने की सहमति बनी. जिसके बाद देर रात सड़क जाम हटा. शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट