धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल में आफत बरसा रही गर्मी, चुनावी तपिश के बीच धरती भी आग और गैस उगल रही है. बीसीसीएल के भौंरा पावर हाउस के समीप रविवार को जोरदार आवाज के साथ gof बन गया. इसके बाद तो अफरा तफरी मच गई. पावर हाउस के पीछे बने gof से आग निकलने लगी. जहरीली गैस का रिसाव होने लगा. लोगों में दहशत फैल गया.
gof से CO2 गैस का रिसाव हो रहा
गैस से पावर हाउस के एक कर्मचारी को उल्टी होने लगी. यह देख कर्मियों ने उसे पावर हाउस से दूर ले जाकर खुले में बिठाया. कुछ देर बाद उनकी स्थिति सामान्य हुई. तत्काल इसकी सूचना बीसीसीएल के अधिकारियों को दी गई. जानकारी के अनुसार gof से CO2 गैस का रिसाव हो रहा है. घटनास्थल से 30 ,40 फीट की दूरी पर पावर सबस्टेशन है. कर्मियों की सूचना पर पावर हाउस के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. अधिकारियों ने कर्मियों को अधिक देर तक नहीं रहने की सलाह दी. घटना के बाद बीसीसीएल भौंरा पावर हाउस पर खतरा मंडराने लगा है .
समय रहते नहीं किया समाधान तो विद्युत आपूर्ति हो सकती बाधित
इस पावर हाउस से भौंरा क्षेत्र सहित खदानों में बिजली की आपूर्ति होती है. समय रहते इस पर उचित कदम नहीं उठाया गया तो विद्युत आपूर्ति बाधित हो सकती है. कर्मियों ने बताया कि अचानक दीवार के पीछे जोरदार आवाज के साथ gof बन गया. gof से दमघोटू गैस का रिसाव होने लगा. स्थिति देख सभी कर्मी पावर हाउस से निकल गए.यह पावर हाउस अग्नि प्रभावित क्षेत्र है. वैसे तो कोयलांचल में सालों भर भू धसान की घटनाएं होती हैं. लेकिन बरसात के दिनों में अधिक होती है. लेकिन अब बरसात के अलावा अन्य सीजन में भी भू धसान की घटनाएं होने लगी है. अग्नि प्रभावित क्षेत्र में पावर हाउस का होना भी खतरा से खाली नहीं है. अगर तुरंत इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो सकती है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो