धनबाद(DHANBAD):धनबाद सुपारी लेने वाले की सुपारी लेकर हत्या. ठिकाना बना धनबाद जेल.रविवार को दोपहर बाद धनबाद जेल अस्पताल में कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद सवाल दर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इस बीच मीडिया में छपी खबर के अनुसार अमन सिंह का कभी खास रहा धनबाद का आशीष रंजन उर्फ छोटू ने एक ऑडियो जारी कर हत्या की जिम्मेवारी ली है. और कहा है कि अमन सिंह को मारने की प्लानिंग काफी दिनों से कर रहा था. पेशी के दौरान ही उसे मारने की योजना थी लेकिन वह सतर्क हो गया था. फिर जेल में ही उसकी हत्या करा दी है .गोली चलाने वाला पूछताछ में मेरा नाम बोलेगा.
आशीष रंजन अमन सिंह का विश्वसनीय हुआ करता था
इधर,लंबी जांच के बाद हत्यारे की पहचान कर लेने की बात कही जा रही है. गोली मारने वाले का नाम सुंदर महतो बताया जाता है. कहा तो यह भी जाता है की बाइक चोरी के आरोप में वह जेल गया था .अगर वह इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है तो ऐसा तो नहीं कि अमन सिंह को मारने के लिए ही वह जेल गया था .आशीष रंजन के बारे में कहा जाता है कि कभी वह अमन सिंह का विश्वसनीय हुआ करता था. लेकिन हाल के दिनों में विवाद हो गया था. कुछ दिन पहले उसका एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह कह रहा था कि वह अमन सिंह से अलग हो गया है .जो भी हो लेकिन अमन सिंह की हत्या एक ठोस योजना के तहत की गई है. उसे लगभग 10 गोलियां मारी गई है.
खतरनाक ढंग से घटना को अंजाम दिया
हालांकि इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन शव देखने के बाद ऐसा अंदाज लगाया जाता है कि गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर गया होगा और उसके बाद ताबड़तोड़ उसे पर फायरिंग की गई होगी.सूत्र तो यह भी बता रहे हैं कि सुंदर महतो का असली नाम कुछ और है. फर्जी आधार कार्ड उसके नाम पर बनाया गया है . वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. जो भी हो लेकिन हाल के दिनों में अमन सिंह गैंग अलग-थलग पड़ गया था. सुपारी लेकर हत्या करने वाले की भी किसी ने सुपारी ले ली और खतरनाक ढंग से घटना को अंजाम दिया. इस घटना ने धनबाद को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो