धनबाद(DHANBAD) | पूर्व मंत्री और कांग्रेस के धाकड़ नेता मन्नान मल्लिक की पत्नी का शुक्रवार को निधन हो गया. एक सप्ताह से वह अस्पताल में भर्ती थी. शुक्रवार की सुबह 5 बजे अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली. उन्हें शुक्रवार की शाम को ही शमशेर नगर कब्रिस्तान में सुपुर्द ए ख़ाक किया जाएगा. उनका नाम शाहिद अहसन मल्लिक था. उनकी उम्र लगभग 80 वर्ष थी. वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई है.
मन्नान मल्लिक एकीकृत बिहार के समय से ही धनबाद के कांग्रेस के धाकड़ नेता रहे है. 2009 में वह धनबाद विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते. उसके बाद मंत्री बने. आज निधन की सूचना पर मन्नान मल्लिक के आवास पर लोगों की भारी भीड़ जुटी. मन्नान मल्लिक वैसे तो राजनीति के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते है. इधर वह बुजुर्ग हो चले हैं, फिर भी जहां संभव हो पता है. पहुंच अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो