धनबाद(DHANBAD) : बिहार में बालू की हेराफेरी की जांच के लिए धनबाद में पहली बार प्रवर्तन निदेशालय का प्रवेश हुआ था. धनबाद में रहकर बालू का कारोबार करने वाले कई लोग प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर आये. उनकी गिरफ्तारी भी हुई. यह सब कार्रवाई पटना के प्रवर्तन निदेशालय ने की थी. लेकिन उसके बाद रांची की प्रवर्तन निदेशालय की टीम का धनबाद में प्रवेश हुआ और प्रमोद सिंह प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर आ गए. प्रवर्तन निदेशालय ने प्रमोद सिंह और उनके परिजनों की 1.63 करोड रुपए की अचल संपत्ति प्रोविजनल तौर पर जब्त कर ली है. प्रमोद सिंह कोयला का कारोबार भी करते है. वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर ब्लॉक अकाउंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधान के तहत की गई है. प्रवर्तन निदेशालय ने एसीबी धनबाद के दर्ज केस के आधार पर जांच शुरू की थी.
टीम ने प्रमोद सिंह के घर वालों को संपत्ति जब्ती के साथ 15 सितंबर तक जवाब देने का नोटिस दिया है. जांच में पता चला है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (अब स्वर्गीय ) और प्रमोद सिंह संयुक्त रूप से एनआरएचएम फंड निकालने और खर्च करने के लिए अधिकृत थे. दोनों ने अपने पद का दुरुपयोग कर सरकारी धन का गबन किया. आरोपियों ने जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया सह जोड़ा पोखर को आवंटित राशि में बंदरबांट की. आरोपी सह कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया का जोड़ा पोखर धनबाद के दो बैंक खातों और पी एचसी प्रबंधन सोसाइटी, जोड़ा पोखर की एक बैंक खाते से राशि अवैध तरीके से निकाल कर अपने परिवार और सहयोगियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया. जांच में यह भी बात सामने आयी कि बंदरबांट की राशि से प्रमोद सिंह ने अपने परिजनों और सहयोगियों के नाम पर चल-अचल संपत्ति अर्जित की और इसे बेदाग पेश किया.
ईडी ने इस मामले में अब तक छह बार तलाशी ली और एक बार सर्वेक्षण किया. इस दौरान कई साक्ष्य केअलावा तीन महंगी गाड़ियां और 2.1 7 लाख रुपए नगद बरामद किये. बैंक खाते में जमा राशि पहले ही जब्त कर ली गई थी. प्रमोद सिंह पर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की राशि गड़बड़ी करने का आरोप है. यह अलग बात है कि 2016 में ही यह मामला उजागर हुआ था. 2016 में निगरानी ब्यूरो की टीम ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. इसी मामले को प्रवर्तन निदेशालय ने टेक अप किया और प्रमोद सिंह के ठिकानों तक पहुंच गई. जानकारी के अनुसार सरायढेला सहयोगी नगर स्थित प्रमोद सिंह केआलीशान घर में सर्च को पहुंची ईडी की टीम ने जमीन का सेल डीड, तीन मोबाइल, प्रमोद सिंह का लैपटॉप भी जब्त कर साथ ले गई थी.
रिपोर्ट-धन्यबद ब्यूरो