रांची(RANCHI): धनबाद आगलगी स्वत: संज्ञान मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश अपरेश कुमार सिंह एवं न्यायधीश दीपक रोशन की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई हुई. अदालत ने महाधिवक्ता से पूछा कि घटना कैसे घटी? महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि दीये से आग लगी थी. उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन हुआ है, जो आग लगने की वजह और हुए नुकसान की जांच करेगी. महाधिवक्ता का जवाब सुनने के बाद अदालत ने सरकार को कई दिशा निर्देश दिए. कोर्ट ने कहा कि पूरे राज्य भर के बिल्डिंग का सरकार फायर ऑडिट कराए. इसके साथ ही मामले में राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का भी निर्देश कोर्ट ने दिया है. मामले की अगली सुनवाई की तिथि 17 फरवरी मुकर्रर की है.
झारखंड हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान
बता दें कि धनबाद में आशीर्वाद टावर नामक अपार्टमेंट में हुए अग्निकांड को लेकर हाइट कोर्ट ने संज्ञान लिया है. हाइटकोर्ट ने सरकार से पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. हाईकोर्ट ने पूछा है कि हादसे में सभी घायलों की इलाज की क्या स्थिति हैं. राज्य सरकार ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए क्या कुछ सुविधा उपलब्ध कराई गई है. साथ ही हाईकोर्ट ने पूछा है कि घटना के बाद राज्य सरकार की तरफ से क्या-क्या अहम कदम उठाए गए हैं. हाइकोर्ट ने कहा है कि हर दस दिन में मामले की सुनवाई होगी. ऐसे में अब 2 फरवरी को मामले की पहली सुनवाई हुई. बता दें कि धनबाद अग्निकांड में अब तक कुल 14 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें 9 महिला, 3 बच्चे भी शामिल हैं. जबकि अग्निकांड में घायल 18 लोगों का इलाज चल रहा हैं.
पार्लर गई दुल्हन की बची जान
शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के आशीर्वाद टावर नामक अपार्टमेंट के चौथे तल्ले पर रहने वाले सुबोध श्रीवास्तव की बेटी की शादी थी. लोग बताते हैं कि घर सजा हुआ था. पूजा का एक दीया उलट गया और आग सजावट के सामानों में लग गई और उसके बाद इतना बड़ा हादसा हो गया. हादसे में सुबोध श्रीवास्तव की पत्नी माता-पिता और भांजे सहित कुछ अन्य रिश्तेदारों की मौत हो गई. घटना के समय करीब 100 लोग नीचे आने के बजाय छत पर चले गए जिससे उनकी जान बच गई. जबकि दुल्हन तैयार होने के लिए स्वाति ब्यूटी पार्लर गई थी और इसी वजह से वह बच गई.
घटनाओं के दौर से गुजर रहा धनबाद
आशीर्वाद टावर आग्निकांड को देखने और सुनने वालों का कलेजा फट रहा है. फटे भी क्यों नहीं, धनबाद में पिछले एक सप्ताह में आगजनी की तीसरी बड़ी घटना है. धनबाद हाल के दिनों में बड़े बड़े हादसों से गुजर रहा है. पिछले शुक्रवार को हजरा अस्पताल में आग लगी, जिसमें डॉक्टर दंपत्ति समेत 5 लोग मौत हे गई थी. उसके बाद कुमारधुबी बाजार में आग लगी, जहां दो दर्जन दुकानें खाक हो गए. फिर मंगलवार की शाम आशीर्वाद टावर की आग ने 14 लोगों की जान चली गई. घायलों में कुछ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची