धनबाद(DHANBAD) : धनबाद में सोमवार को फिर एक दुर्घटना हुई है. मलबा में दब जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि उसकी 12 साल की बेटी घायल हुई है. घटनास्थल तेतुलमारी थाना क्षेत्र का वेस्ट मोदीडीह कोलियरी बताया गया है. यह घटना अवैध उत्खनन के कारण हुई है अथवा मलवा की चपेट में आने से हुई है. अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. पता चला है कि घायल बच्ची का इलाज कहीं चल रहा है.
इस घटना के बाद कोयला तस्कर और माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जाता है कि वहां आउटसोर्स कंपनी का काम चलता है और वहीं यह घटना घटी है. दरअसल, यह भी होता है कि आउटसोर्स कंपनियों द्वारा ओवर बर्डन बाहर निकलकर पहाड़ बना दिया जाता है. उस पहाड़ में कोयला भी होता है. लोग कोयला चुनने के लिए वहां जाते है. उसके बाद घटना घट जाती है. ओवरलोडिंग जमा करने का रैयत विरोध भी करते है. इसको लेकर हंगामा भी होता है, लेकिन काम जारी रहता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो