धनबाद(DHANBAD): धनबाद के तिसरा थाना क्षेत्र में हुए बहुचर्चित आनंद वर्मा हत्याकांड मामले को सुलझा लेने का दावा एसएसपी ने मंगलवार को किया. पुलिस ने इसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस की थ्योरी के मुताबिक आनंद वर्मा की हत्या दो दोस्तों ने मिलकर की थी. जिसमें एक ने बाद में सुसाइड कर लिया जबकि दूसरा भाग कर अयोध्या चला गया था. लेकिन पुलिस ने उसे भी धर दबोचा है. एसएसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. कहा कि 21 मार्च को आनंद वर्मा अपने घर से लापता हो गया था. इसके बाद उसके घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने एक लापता रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. इसी बीच तीन अप्रैल को तिसरा की एक बंद कोयला खदान से पुलिस ने सड़ी-गली एक शव बरामद किया. इसके बाद मृतक के कपड़ो और उसके पाव में लगे रॉड से उसकी शिनाख्त आनंद वर्मा के रूप में हुई.
दो दोस्तों ने मिलकर की थी हत्या
इसके बाद जांच में पता चला कि इसकी हत्या दो लोगो ने मिलकर की थी. जिसमें से एक का नाम डोमा भुइयां है ,जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दूसरा सूरज भुइयां था. 31 मार्च को वह आत्महत्या कर लिया था. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार ने पूछताछ में यह कबूल किया है कि यह तीनो कोयला चोरी को निकले थे. इसी क्रम में ये सभी नशा कर रहे थे. इसी दौरान मृतक आनंद और इन दोनों के बीच कहा सुनी हुई. फिर मामला बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान एक ने आनंद के सिर पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे आनंद वही गिर गया. इसके बाद दोनों आरोपितों ने पुलिस से बचने के लिए आंनद की लाश को कोयला खदान में फेंक दिया. इसके बाद कोयला खदान में जाकर शव को खदान के 15 फीट भीतर छिपा दिए.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो