धनबाद(DHANBAD): पश्चिम बंगाल के लगभग 70 कुंभ स्नानार्थियों की मंगलवार को किस्मत अच्छी थी कि उनकी जान बच गई. धनबाद के निरसा में यात्री बस ने जिस गति से ट्रक को ठोका था, बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. निरसा के तेतुलिया मोड पर मंगलवार को तड़के कुंभ से लौट रही बस तेतुलिया मोड पर खड़े ट्रक को पीछे से ठोक दिया. यह घटना सुबह तीन से चार बजे के बीच की है.
जिस समय दुर्घटना हुई, उस समय सभी यात्री बस में झपकी ले रहे थे. एकाएक जब टक्कर हुई तो बोरे की तरह यात्री बस में ही कोई इधर गिरे कोई उधर गिरा. उसके बाद तो यात्रियों में कोहराम मच गया. बस चालक भी वाहन छोड़ कर फरार हो चुका था. सूचना पर निरसा पुलिस पहुंची और कुछ यात्रियों को निरसा के निजी नर्सिंग होम में और कुछ को धनबाद के SNMMCH में इलाज के लिए भेजा. कुंभ से लौट रहे सभी यात्री बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर, सूतघाट, बबुरहाट के बताए जाते है.
बताया जाता है कि बस चालक की आंख झपक गई थी और यह दुर्घटना हो गई. दुर्घटना के बाद बस चालक यात्रियों को छोड़कर फरार हो गया. इस वजह से सड़क जाम भी हो गई थी. पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को जब्त कर थाना ले गई. कई यात्री दूसरे वाहनों से अपने गंतव्य को रवाना हुए. कुछ का इलाज अभी भी धनबाद में चल रहा है. घायल यात्रियों में महिला भी शामिल है. कुल एक दर्जन से अधिक तीर्थ यात्री घायल हुए है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो