धनबाद(DHANBAD): बढ़ती ठंड के कारण ट्रेनों के देरी का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है. धुंध और कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जा रही है. जिस वजह से ट्रेन लेट चलनी शुरू हो गई है. कोहरे के कारण धनबाद पहुंचने वाली ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला बढ़ गया है. लगभग सभी ट्रेनें घंटो देरी से धनबाद पहुंच रही है. शनिवार को भी यह सिलसिला जारी रहा. शनिवार सुबह 6 बजे के आसपास धनबाद आने वाली नई दिल्ली -सियालदह राजधानी एक्सप्रेस रात 8 बजे के बाद धनबाद आएगी. कई दूसरी ट्रेन भी धनबाद देर से पहुंची.
शुक्रवार को सियालदह- राजधानी नई दिल्ली से लगभग 7 घंटे विलंब से खुली. शनिवार को जम्मू तवी- कोलकाता करीब 2 घंटे अधिक देरी से धनबाद पहुंची. इस तरह अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस 2:15 घंटे, जोधपुर- हावड़ा मेल 5 घंटे देरी से धनबाद आई. ऐसे में यात्रियों को परेशानी हो रही है. यह अलग बात है कि रेल इसकी सूचना प्रसारित करने का हर संभव प्रयास कर रहा है. लेकिन कोहरे और धुंध के कारण ट्रेन लेट से चल रही है. धनबाद में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिन के 8 बजे के बाद लोग घर से निकलते हैं और शाम को जल्द से जल्द घर पहुंचने की कोशिश करते है. जिन्हें किन्ही कारणवश देर से घर लौटना होता, उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो