धनबाद(DHANBAD): झारखंड विधानसभा की जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति बुधवार को धनबाद पहुंची. सभापति विधायक रामदास सोरेन की अध्यक्षता में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में जिले में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. इस दौरान समिति के सभापति ने योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं को जन जन तक पहुंचाया जाए. उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने जिले में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में समिति को जानकारी दी.
एक -एक कर दी गई जानकारी
उन्होंने जिला परिषद की दुकानें, मनरेगा, आवास योजना, समेत कई बिंदुओ से समिति को अवगत कराया. समिति के सभापति ने बारी-बारी से जिला परिषद, राजस्व, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण, विशेष प्रमंडल, भवन प्रमंडल, कल्याण, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण, वन, प्रदूषण, कारा मंडल, नगर निगम धनबाद, खेलकूद एवं पर्यटन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध, ऊर्जा,परिवहन, खनन विभाग आदि विभागीय योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी को योजनाओं को गति देने व कल्याणकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को अच्छादित करने को कहा.
मौजूद विधायक और अधिकारी
मौके पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, डीआरडीए निदेशक मुमताज अली अहमद, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था), अपर समाहर्ता(आपूर्ति) योगेंद्र प्रसाद, खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, श्रम नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार, खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेहा कश्यप,जेल अधीक्षक, पशु एवं गव्य पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
