धनबाद(DHANBAD) : धनबाद से झरिया की 7 किलोमीटर पैदल यात्रा, वह भी हाथों में निसान लिए हुए. जी हां, शुक्रवार को धनबाद से लेकर झरिया तक की सड़कों पर यही नजारा देखने को मिला. लोग इस नजारे को मोबाइल में कैद करने के लिए भी उतावले दिखे. क्या बैंक मोड़, क्या बस्ताकोला और क्या कतरास मोड़, सब जगह केवल श्याम बाबा के भक्त ही नजर आ रहे थे. भक्ति का यह अद्भुत नजारा लोगों की आंखों को काफी शीतलता प्रदान कर रहा था. धनबाद-झरिया के भक्तों में श्याम बाबा के प्रति अटूट आस्था है. शोभायात्रा में शामिल लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए जगह-जगह इंतजाम किए गए थे. कुल मिलाकर यह शोभायात्रा काफी मनमोहक थी.
झरिया के श्याम बाबा मंदिर दिख रहा है आकर्षक
झरिया के श्याम बाबा मंदिर को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इसी मंदिर में यह निसान अर्पित किए गए. धनबाद से लेकर झरिया तक केवल खाटूवाले श्याम के जय कारे लग रहे थे. सड़कों के दोनों ओर लोग निसान शोभायात्रा के स्वागत में खड़े थे. शोभायात्रा में शामिल लोग नाचते- गाते धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे. यह शोभा यात्रा हीरापुर, धनबाद के श्याम मंदिर से निकली, जो झरिया के श्याम मंदिर पहुंचकर निसान अर्पित की. यात्रा में शामिल लोग खाटू वाले श्याम बाबा की जय कारे लगा रहे थे और झूमते गाते चले जा रहे थे.
महिला ,पुरुष ,बच्चे -बुजुर्ग सभी थे शामिल
यह शोभायात्रा हीरापुर से शुरू होकर स्टेशन रोड, बैंक मोड़ ,बस्ताकोला होते हुए श्याम मंदिर ,झरिया पहुंची. निसान यात्रा में ध्वज लिए काफी संख्या में महिला और पुरुष,बच्चे ,बुजुर्ग भक्ति भाव से चल रहे थे. खाटू बाबा की प्रतिमा फूल से सजे वाहन में स्थापित की गई थी. शोभायात्रा को लेकर मारवाड़ी समाज में विशेष उत्साह देखा गया. क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग, क्या महिलाएं, क्या युवा, सभी श्याम बाबा के रंग में पूरी तरह से रंग गए थे. हर साल यह शोभायात्रा निकाली जाती है और झरिया के श्याम मंदिर में नीसाण अर्पित किया जाता है. झरिया शहर की आज अलग ही छटा होती है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
