धनबाद(DHANBAD): धनबाद कोयलांचल में अवैध कोयले के धंधे और उत्खनन के लिए एक बार फिर कोयला तस्कर टकराने लगे है. उनकी गतिविधियां बढ़ गई है. अवैध कोयले से लदे ट्रक ले भागने के बाद एक थानेदार सस्पेंड भी किये गए है. ताबड़तोड़ गाड़ियां पकड़ी जा रही है. चर्चा तो यह भी है कि रांची की टीम भी धनबाद में छापा को आई थी. अवैध उत्खनन स्थलों की कड़ाई से भराई की जा रही है. बावजूद कोयले का अवैध धंधा करनेवालो की सक्रियता बनी हुई है. पंचेत का लुचीबाद अभी चर्चा में है. तीन-चार दिन पहले दो पक्षों में वहां विवाद हुआ था. विवाद का वीडियो भी द न्यूज़ पोस्ट के हाथ लगा है. वीडियो में झगड़ा करते लोग दिख रहे है. पुलिस भी पहुंची हुई है. इधर सूचना मिली है कि पंचेत ओपी क्षेत्र के लुचीबाद में तीन दिन पूर्व अवैध कोयला खनन को लेकर हुए हिंसक झड़प मामले में दोनों पक्ष से दी गई लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जांच शुरू कर दी गई है. एक पक्ष की शिकायत कर्ता लुचीबाद की लक्ष्मी मुर्मू है, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से करणी सेना के एग्यारकुंड प्रखंडअध्यक्ष व नेहरू रोड चिरकुंडा निवासी सोनू सिंह है.
लक्ष्मी मुर्मू की लिखित शिकायत पर नेहरू रोड निवासी अमन सिंह, सोनू सिंह, शांतनु तुरी, प्रशांत लायक, गुड्डू उर्फ़ सलीम, अमनजीत सिंह व अन्य पर मुक़दमा हुआ है. दूसरी प्राथमिकी सोनू सिंह की लिखित शिकायत पर दर्ज की गई है. जिसमें कहा गया है कि अवैध कोयला खनन की सूचना पंचेत पुलिस को देने के बाद जब लुचीबाद गए तो वहां उनलोगों पर जानलेवा हमला किया गया और दो कारो को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस मामले में पंकज विद्रोही, मनीष गुप्ता, रमेश गोप, दिना मरांडी, रिंकू व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. सूत्र बताते हैं कि लुचीबाद का विवाद शुद्ध रूप से अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर है. धनबाद कोयलांचल में कोयले का अवैध धंधा लगभग थम सा गया था, लेकिन फिर शुरू होने लगा है. अवैध धंधे में शामिल लोग उत्खनन का ठिकाना खोज रहे है. सूचना के मुताबिक कई जगहों पर बना भी लिया गया है. जिला टास्क फाॅर्स जिस दिन सड़क पर उतरता है, अवैध कोयला लोड गाड़ियां पकड़ी जाती है. अवैध धंधे में आमदनी इतनी अधिक है कि शामिल लोग मरने -मारने पर उतारू रहते है.लुचीबाद की घटना शायद ऐसी की परिणति है.
धनबाद (निरसा ) से विनोद सिंह की रिपोर्ट