धनबाद(DHANBAD): शहर में डेंगू के मरीज मिलने लगे हैं. शहर के चिरागोरा में एक ही परिवार के 2 लोगों में डेंगू के लक्षण मिले हैं. इधर डेंगू के संभावित मरीजों की जांच के लिए एसएन एमएमसीएच में एलाइजा जांच की व्यवस्था शुरू नहीं हुई है. जांच मशीन खराब पड़ी हुई है. इस कारण अस्पताल में एलाइजा जांच बंद है. इधर ,जिन दो लोगों को डेंगू होने का संदेह है उनकी उम्र 15 साल से कम है. दोनों की प्रारंभिक जांच में प्लेटलेट काउंट कम मिलने के कारण बेहतर इलाज के लिए परिजन उन्हें रांची ले गए हैं. इससे पहले ,उन्हें तेज बुखार, बदन दर्द आदि शिकायत पर दोनों को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. लगभग एक सप्ताह तक बुखार कम नहीं होने पर उन्हें रांची ले जाया गया. इधर, सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग इलाके में कंटेनर सर्वे कराने की तैयारी कर रहा है. बुखार से पीड़ित लोगों का सैंपल लेकर जांच की जाएगी. सिविल सर्जन ने भी कहा है कि डेंगू के संभावित मरीज मिलने की जानकारी मिली है. निजी अस्पताल से संपर्क किया गया है. साथ ही निजी होम संचालकों को हिदायत दी गई है कि संभावित मरीज मिलने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें ताकि समय रहते मरीजों की जांच कराई जा सके.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद