धनबाद(DHANBAD): झरिया में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम की मांग को लेकर झरिया की सामाजिक संस्था यूथ कांसेप्ट एवं लाइफ ने नव वर्ष पर हस्ताक्षर अभियान चलाया. स्लोगन था- नव वर्ष “2023 में आपका स्वागत है. यह बात जान लीजिए, झरिया के हर व्यक्ति अपनी उम्र 7 साल प्रदूषण के कारण कम जी रहे है.” इस अभियान में सैकड़ों ने हस्ताक्षर कर अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान बच्चों ने गुब्बारा में अपने-अपने विचार को लिखकर झरिया वासियों को प्रदूषण के विरुद्ध जागृत करने की कोशिश की. बैलून में लिखे संदेश मेरी सांसे मेरा हक, झरिया की हवाओं में जहर क्यों है, पर्यावरण संरक्षण हमारा कर्तव्य, एक आवाज पर्यावरण बचाओ, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए हस्ताक्षर करने वालों को पौधा भी दिया गया.
झरिया का हर व्यक्ति प्रदूषण के कारण अपनी उम्र 7 साल कम जी रहा
अखलाक अहमद ने कहा कि झरिया के हर व्यक्ति अपनी उम्र 7 साल प्रदूषण के कारण कम जी रहे हैं. झरिया देश का सबसे प्रदूषित शहरों में पहले पायदान पर पहुंच गया है. कोयले की खुली खदानों के कारण प्रदूषण बढ़ा है. फिर से कारोना दस्तक दे रहा है. शुद्ध हवाओं के लिए एक पौधा लगाना होगा. डॉ मनोज सिंह ने कहा कि प्रदूषण के कारण झरिया में दिव्यांगता बढ़ रही है. अब प्रदूषण के खिलाफ जोरदार लड़ाई होगी. इस मौके पर मोहम्मद इकबाल, डॉ मनोज सिंह अखलाक अहमद, मोहम्मद आजाद, उस्मान खालिद, विनोद साव, अलमास इकबाल, सहरोज आलम, तजम्मूल, तलबिया, अरुण साव, अलाफिया फिरदोस, अब्दुल हक अर्शी, ऑन फिरदोश, उमर शहीद, सादा आलम, जोया आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद