☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

धनबाद:अपराधियों ने गोलियों की तड़तड़ाहट और मर्डर से की नए साल 2024 की शुरुआत, जानिए कितनी घटनाएं हुई

धनबाद:अपराधियों ने गोलियों की तड़तड़ाहट और मर्डर से की नए साल 2024 की शुरुआत, जानिए कितनी घटनाएं हुई

धनबाद(DHANBAD):धनबाद कोयलांचल में वर्ष 2023 में तो पूरे साल अपराधियों का उत्पात जारी रहा, लेकिन नए साल के आगमन के एक घंटे पहले भी अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर रहा. 31 दिसंबर की रात 11 बजे जोड़ा पोखर के एक नंबर में रहने वाले रघुकुल समर्थक लड्डन खान के आवास पर पांच राउंड फायरिंग की गई. इसके पहले टुंडी में मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के और पहले महुदा के देवघरा पहाड़ी पर निर्माणाधीन बाघमारा ग्रामीण जला पूर्ति योजना फेज दो के मुख्य द्वार के समीप दिन के लगभग 11 बजे फायरिंग की गई .यह तीन घटनाएं यह बताती है कि अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है.

रविवार की देर रात 11 बजे 5 राउंड फायरिंग की गई

वहीं जोड़ा पोखर थाना क्षेत्र के एक नंबर में रहने वाले रघुकुल समर्थक लड्डन खान के आवास पर रविवार की देर रात 11 बजे 5 राउंड फायरिंग की गई. सूचना पाकर थाना प्रभारी विनोद उरांव दलबल के साथ पहुंचे और घटनास्थल से एक  जिंदा गोली बरामद की. लड्डन खान ने गोली चलाने का आरोप लोजपा नेता व अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी बेलाल खान और उनके परिवार पर लगाया है. इधर, बेलाल खान के परिवार का कहना है कि साजिश रच कर हम लोगों को फंसाया जा रहा है. पुलिस निष्पक्ष जांच करें, सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा .

बाइक सवार अपराधियों ने मछली विक्रेता विजय मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी

इधर ,टुंडी के मनियाडीह में  बाइक सवार अपराधियों ने मछली विक्रेता विजय मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी.यह घटना शाम के सात बजे के आसपास हुई. विजय मंडल का शव जाकर घर के बरामदे से बरामद किया गया.  बताया जाता है कि विजय मंडल हटिया से मछली बेचकर अपने गांव चरक खुर्द लौट रहा था.इसी बीच अपराधियों ने पीछा कर उसे रोका और अपने साथ ले गए. इसके बाद उसे गोली मार दी. गोली लगने से उसकी मौत हो गई. विजय को गर्दन और सीने में गोली मारी गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घर वाले भी इस घटना से अनजान थे .सूचना पाकर वह भी पहुंचे. घर वालों का आरोप है कि  बाइक, मोबाइल और पैसे गायब हैं

पुलिस ने घटनास्थल से पिस्तौल का एक मैगजीन एवं एक गोली बरामद किया है

रविवार की सुबह ही 11 बजे महुदा में बाघमारा ग्रामीण जिला पूर्ति योजना फेज दो के मुख्य द्वार के समीप पल्सर बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने हवाई फायरिंग की. इसके बाद तो दहशत का माहौल कायम हो गया. गोलीबारी की घटना की सूचना तैनात सुरक्षा प्रहरी ने साइट इंचार्ज को दी .उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्तौल का एक मैगजीन एवं एक गोली बरामद किया है. पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच पड़ताल की है. गोली चलाने वाले काले रंग की पल्सर बाइक से आए थे .फायरिंग करने के बाद गाली देते हुए निकल भागे.साल के अंतिम दिन की इन घटनाओं ने एक बार फिर जनमानस को डराने लगी हैं.

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो

Published at:01 Jan 2024 10:49 AM (IST)
Tags:Dhanbadcrime in dhanbadmurder in dhanbadCriminals started the new year 2024 with gunfire and murdergunfire and murdergunfire and murder in dhanbadgunfire and murder in jharkhanddhanbad newsdhanbad news todayjharkhand newsjharkhand news today
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.