धनबाद(DHANBAD): धनबाद में अपराधी एक बार फिर सिर उठाने लगे है. शनिवार की देर शाम अपराधियों ने फिर पुलिस को ललकारा है. बाइक पर सवार 3 अपराधी करकेंद के जनता पेट्रोल पंप पर पहुंचकर उत्पात मचाया. कार्यालय में घुसकर संचालक पर रिवाल्वर तान दी. पचास हजार रंगदारी देने या फिर अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली. कर्मियों के साथ मारपीट भी की और पंप को उड़ा देने की धमकी देकर चलते बने. सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक अपराधी भाग निकले थे. सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों के चेहरे कैद हो गए हैं.
संचालक से रंगदारी की मांग
पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनसे सख्ती से निपटा जाएगा. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. शनिवार की देर शाम एक ही बाइक से तीन बदमाश पेट्रोल पंप पहुंचे. कर्मियों से गाली गलौज करते हुए पंप परिसर में घूमने लगे और धमकी दी. दो अपराधी बाइक पर बैठे रहे. एक बाइक से उतरा, उसके हाथ में पिस्तौल थी. वह पिस्तौल लहराते लगा. पिस्तौल लहराते हुए अपराधी पंप के ऑफिस में घुस गया. संचालक को भला बुरा कहा और रंगदारी की मांग की.
धनबाद में एक बार फिर झपट्टा मार गिरोह सक्रिय
इधर , चैंबर ने पंप संचालक को धमकाने और कर्मियों से मारपीट पर कड़ा ऐतराज जताया है. चैंबर ने इस तरह की कार्रवाई पर अंकुश लगाने की मांग की है. धनबाद में एक बार फिर झपट्टा मार गिरोह तो सक्रिय हो ही गया है, शनिवार की देर शाम पेट्रोल पंप पर जिस साहस और दिलेरी के साथ अपराधियों ने धमकी दी ,हथियार लहराए यह पुलिस के लिए चुनौती है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो